B. Ed प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को, 22 जून से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड, यहां जानें तमाम बातें
नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में सभी कोर्सों की पढ़ाई में अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत सामान्य b.Ed से अलग एक इंटीग्रेटेड b.Ed कोर्स बनाया गया है। जिसमें नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसके लिए एडमिट कार्ड सहित परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा: नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में सभी कोर्सों की पढ़ाई में अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत सामान्य b.Ed से अलग एक इंटीग्रेटेड b.Ed कोर्स बनाया गया है। जिसमें नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसके लिए एडमिट कार्ड सहित परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है। अभ्यर्थी कल से यानी 22 जून से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वही इसकी परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी।
Advertisement
4 वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त परीक्षा का आयोजन 26 जून को होना है। इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 जून तक अभ्यर्थी 500 रुपया विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 12 जून तक विलंब शुल्क के साथ 4614 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।
Advertisement
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.Ed के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 2 शहरों मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं मुजफ्फरपुर शहर के परीक्षा केंद्र के लिए अब तक कुल 2770 अभ्यर्थी और दरभंगा शहर के परीक्षा केंद्र के लिए कुल 1844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है आगे उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 जून से डाउनलोड किया जा सकेगा।
अभ्यर्थी किसी प्रकार की जानकारी के लिए नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 731462 9842 एवं 94310 41694 पर संपर्क कर सकते हैं बता दें कि 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.Ed कोर्स पूरे राज्य में सिर्फ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर अंतर्गत चार कॉलेजों में संचालित है।मुजफ्फरपुर के वसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद b.Ed कॉलेज वैशाली बैजनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा सीतामढ़ी के माता सीता सुंदर कॉलेज आफ एजुकेशन में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.Ed का कोर्स है, कुल मिलाकर b.Ed किस कोर्स में 400 सीटों पर नामांकन लेना है।