सेंट्रल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
शहर के चर्चित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 28 वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन 5 अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा, शिक्षाविद शिव किशोर राय, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कन्हाई साह, राम वक्षावन बाबू, सामाज सेवी इंद्रजीत यादव व विद्यालय के निदेशक शंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा:- शहर के चर्चित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 28 वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन 5 अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा, शिक्षाविद शिव किशोर राय, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कन्हाई साह, राम वक्षावन बाबू, सामाज सेवी इंद्रजीत यादव व विद्यालय के निदेशक शंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
वही सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक शंकर यादव ने अथितियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग-चादर माला व मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही कार्यक्रम के दौरान छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को जरूरत की सामग्री दी गयी।
ADVERTISEMENT
वही मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि पढ़ाई बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन अभिनय, नृत्य, गीत, संगीत किसी भी प्रकार की कला हो उसे बच्चों को प्रोत्साहित करने में अभिभावक व स्कूल प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान होता है। ताकि वो आगे बढ़ सके। वही उन्होंने स्कूल कमीटी को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी।
ADVERTISEMENT
इस अवसर पर शिक्षाविद शिव किशोर राय ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।
ADVERTISEMENT
वही आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक शंकर यादव ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।