समस्तीपुर : हसनपुर में मिथिला एवं मैथिली के विकास हेतु गोपाल चौधरी ने दौड़ा कर लोगों को किया जागरूक
मिथिला और मैथिली के विकास हेतु वैदेही फाउंडेशन के महासचिव व सीनेट वित्त समिति सदस्य मिथिला यूनिवर्सिटी गोपाल चौधरी ने हसनपुर क्षेत्र के पटसा , मधैपुर, काले, कुण्डल सहित सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया । पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- मिथिला यूनिवर्सिटी के सीनेट वित्त समिति सदस्य सह वैदेही फाउंडेशन के महासचिव गोपाल चौधरी ने रविवार को हसनपुर क्षेत्र के पटसा, मधैपुर, काले, कुण्डल सहित कई गांवों का भ्रमण करते हुए कहा कि आज मिथिला और मैथिली के विकास के लिए एकजुट होने की जरुरत है। उन्होंने लोगों से मैथिली भाषा में लिखने, पढने व बोलने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि जल्द ही एक रिसर्च कमेटी का गठन किया जाएगा जो मिथिला व मैथिली के विकास के लिए कार्य करेगा।
तो वहीं पटसा निवासी आलोक आशिष ने अपने पटसा आवास पर वैदेही फाउंडेशन के सभी सदस्यों का पाग व चादर से सम्मानित किया। मौके पर कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य डॉ. संजीव कुमार झा, ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के दरभंगा जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर झा, समाजसेवी अजय कुमार झा आदि थे।