राज किला अवस्थित टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग: टेंट व्यवसायी निखिल तुलसियान का 15 लाख का सामान जला; दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू....
रामबाग किला स्थित निखिल टेंट गोदाम में बुधवार के अहले सुबह 3 बजे भीषण आग लग गई। टेंट हाउस मालिक निखिल तुलसियान के अनुसार घटना में गोदाम में रखा 15 लाख से अधिक का टेंट हाउस और डैकोरेशन का सामान जल गया. पढ़े पुरी खबर

दरभंगा:- रामबाग किला स्थित निखिल टेंट गोदाम में बुधवार के अहले सुबह 3 बजे भीषण आग लग गई। टेंट हाउस मालिक निखिल तुलसियान के अनुसार घटना में गोदाम में रखा 15 लाख से अधिक का टेंट हाउस और डैकोरेशन का सामान जल गया।
ADVERTISEMENT
गोदाम मालिक निखिल तुलसियान ने बताया सुबह 3 बजे के आसपास वह घर में शो रहे थे। थोड़ी देर बाद एक परिचित ने फोन पर बताया कि गोडाउन में आग लगी है। जिसके बाद में मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन, उसे आने में आधे घंटे की देरी हो गई। इस बीच आग फैल गई और उसने पूरे गोदाम में रखे सामान को उसने अपनी चपेट में ले लिया। आधे घंटे के भीतर आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा इलेक्ट्रॉनिक और टेंट का सारा सामान, सहित टेंट हाउस की रजाई, गद्दे, पर्दे, कुर्सीयां मेटी और लाइट आदि डैकोरेशन का कीमती सामान जलकर राख हो गया।
ADVERTISEMENT
निखिल ने बताया कि हादसे के दौरान आसपास के लोग और युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए गोडाउन के रूम में रखे और भी महंगे सामान को सुरक्षित कर लिया। स्टॉफ की मुस्तैदी और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। गोडाउन संचालक निखिल बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। निखिल तुलसियान ने बताया कि किसी शादी के रीसैप्शन की बुकिंग की थी, जिसकी वहां तैयारी में लगे हुए थे। आग कैसे लगी उन्हें कुछ पता नही है।