धड़ाम से गिरे कार्यकर्ता, दरभंगा AIIMS निर्माणस्थल पर बीजेपी के अनशन में 'टूटा' मंच, वायरल हो रहा वीडियो
दरभंगा में प्रस्तावित एम्स घोषणा के आठ साल बाद भी अधर में लटका हुआ है। लेकिन एम्स पर न सिर्फ बिहार की राजनीति गर्म है, बल्कि दरभंगा में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ा हुआ है। सत्ता और विपक्ष के नेता अपनी-अपनी सरकार को बचाते हुए एम्स को लटकाने का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते है. पढ़ें पूरी खबर......
DARBHANGA: दरभंगा में प्रस्तावित एम्स घोषणा के आठ साल बाद भी अधर में लटका हुआ है। लेकिन एम्स पर न सिर्फ बिहार की राजनीति गर्म है, बल्कि दरभंगा में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ा हुआ है। सत्ता और विपक्ष के नेता अपनी-अपनी सरकार को बचाते हुए एम्स को लटकाने का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते है। लेकिन अभी तक इसके निर्माण को लेकर कोई रास्ता साफ नहीं हुआ है।
Advertisement
इसी कड़ी में दरभंगा के शोभन एकमी बायपास पर भाजपा द्वारा दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन एवं महाधरना दिया जा रहा है। जिसमें दरभंगा और मधुबनी के सांसद के साथ कई विधायक भी शामिल रहे। इस बीच धरनास्थल पर आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब धरनास्थल पर बनाया गया मंच अचानक भरभरा कर गिर गया। इस घटना में भाजपा के सांसद और विधायक बाल बाल बच गए। लेकिन उन्हें हल्की चोट लगी है।
Advertisement
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की धरना के दौरान मंच पर मौजूद नेताओं से मीडियाकर्मी इंटरव्यू ले रहे थे। इस दौरान मंच पर और कई नेता जमा हो गए। जिनका बोझ मंच बर्दाश्त नहीं कर सका और टूट गया। जिससे सांसद और विधायक अचानक नीचे गिर गए। हालाँकि किसी को इस घटना में गंभीर चोट नहीं लगी है। जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांसद ली है।