दरभंगा यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष- रतन खेरिया, महासचिव- अमरनाथ तथा कोषाध्यक्ष के रूप में डा चौरसिया सर्वसम्मति से निर्वाचित
दरभंगा यूनेस्को क्लब की वार्षिक आम बैठक रेडियो स्टेशन रोड, दरभंगा स्थित महाराजा होटल में क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा यूनेस्को क्लब की वार्षिक आम बैठक रेडियो स्टेशन रोड, दरभंगा स्थित महाराजा होटल में क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रो समीर कुमार वर्मा, डा ए के गुप्ता, विनोद कुमार पंसारी, रतन खेरिया, प्रो विनोद कुमार साह, रिंकू झा, अमन पाठक, डा रमण कुमार वर्मा, डा अंजू कुमारी, एस एच अली, आलोक कुमार, ललित नारायण मिश्र, रघुनाथ शर्मा, युगल किशोर सर्राफ, प्रो मधु रंजन प्रसाद, रामबाबू साह, संजीव कुमार, आदित्य विक्रम, डा योगेन्द्र खेतान, रमण प्रधान, प्रेरणा नारायण, आकांक्षा वेदांत, प्रणव सिद्धांत, प्रणव नारायण, कुमार आशुतोष भगत तथा सबा नाजिश आदि सदस्य उपस्थित थे। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी की देखरेख में हुए नए पदाधिकारियों के चुनाव में रतन खेरिया- अध्यक्ष, अमरनाथ साह- महासचिव तथा डा आर एन चौरसिया सर्वसम्मति कोषाध्यक्ष से निर्वाचित हुए।
वहीं क्लब के नियमानुसार प्रो विनोद कुमार साह उपाध्यक्ष- प्रथम, रिंकू झा उपाध्यक्ष- द्वितीय तथा राघवेन्द्र झा उपाध्यक्ष तृतीय के रूप में क्लब में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार पंसारी तथा रतन खेरिया के नेतृत्व में क्लब द्वारा आयोजित हाउजी खेल में डा अंजू कुमारी ने दो पुरस्कार एवं डा आर बी खेतान, नीलम अग्रवाल, राघवेन्द्र झा तथा ललित कुमार मिश्रा ने एक- एक पुरस्कार प्राप्त किया। दरभंगा नगर के वरीय फिजीशियन डा ए के गुप्ता को क्लब द्वारा ऑनरेरी मेंबरशिप प्रदान किया गया। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल तथा अन्य ने बैठक में गीत गाकर सदस्यों का मनोरंजन किया।
अपने संबोधन में डा ए के गुप्ता ने कहा कि क्लब दरभंगा के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के तहत दन्त, त्वचा व नेत्र जांच आदि के चिकित्सा शिविरों का नियमित आयोजन करें। संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समीर कुमार वर्मा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन हो तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी शिक्षकों व छात्रों को जानकारी क्लब द्वारा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने कहा कि क्लब के नए चयनित पदाधिकारी क्लब की नियमित एवं प्रशंसनीय कार्यक्रम नेकी की दीवार तथा सदस्यों की शादी की सालगिरह सामूहिक रूप से मनाने की परंपरा को फिर से प्रारंभ करें। मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक दायित्व के तहत सामाजिक, शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रमुखता से आयोजित करवाएगी।
अन्य वक्ताओं में प्रो विनोद कुमार साह, राघवेंद्र झा, रिंकू झा, मनोरंजन अग्रवाल, रतन खेरिया, डा अंजू कुमारी, लता खेतान, युगल किशोर सर्राफ, आदित्य विक्रम, प्रो मधु रंजन प्रसाद व अमन पाठक आदि ने भी विचार व्यक्त किए।