दरभंगा में मिथिला विभूति स्वर्ण जयंती रंगारंग कार्यक्रम का आज अंतिम दिन, डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में बिखरी संगीत की स्वरलहरियां
विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में कामेश्वर नगर स्थित डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के अंतिम दिन मैथिली लोक चित्रकला प्रतियोगिता, महिला संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। पढ़े पूरी खबर
दरभंगा। विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में कामेश्वर नगर स्थित डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के अंतिम दिन मैथिली लोक चित्रकला प्रतियोगिता, महिला संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। वहीं दिन में संपन्न हुए मैथिली लोक चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शरद झा ने कहा कि मिथिला की गौरवशाली संस्कृति विश्वस्तर पर फैली हुई है। उन्होंने कहा कि मिथिला की लोकचित्र कला विश्वस्तर पर लोगों को अपनी ओर खींचने का कार्य करती है। मिथिला लोक चित्रकला को विश्वस्तर पर व्यावसायिक रूप से मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा ने किया। इस मौके पर राजेश झा ने कहा कि मिथिला संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जो दूरी आ गई थी, नई पीढ़ी उसको कम करने का कार्य कर रही है। वहीं डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला की गौरवशाली संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विश्व स्तर पर संवाद करने की जरूरत है। कार्यक्रम में मिथिला लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 युवा को मिथिला कला सम्मान से सम्मानित किया गया।
मंच संचालन अधिवक्ता मांडवी झा और मणिभूषण राज ने किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में अंजिता सामल को प्रथम, सिकंदर मुखिया को द्वितीय और स्नेहा सुरभि को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं महिला संगोष्ठी की अध्यक्षता रेणु चौधरी ने की और बतौर मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नुपुर के अलावा अन्य लोगों ने विचार रखे।