कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य तथा कर्मियों ने दी नववर्ष की बधाई
दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह को उनके कार्यालय में जाकर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्श कैलाश राम, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, नवनियुक्त वित्त पदाधिकारी राजन कुमार सिन्हा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बीबीएल दास, पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो एच के सिंह, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो प्रेममोहन मिश्र व प्रो संजय कुमार चौधरी सहित रसायन शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, स्नातकोत्तर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, सी एम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी व मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा इफ्तिखार अहमद, सिनेट सदस्य डा अंजीत कुमार चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डा जीतेन्द्र ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, उप परीक्षा नियंत्रक डा मनोज कुमार, विश्वविद्यालय कनीय अभियंता सैयद मोहम्मद इकबाल हसन तथा केशव कुमार, सीसीडीसी डा महेश प्रसाद सिन्हा, प्रेस एवं मीडिया इंचार्ज डा आर एन चौरसिया तथा एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा विनोद बैठा आदि सहित अनेक शिक्षकेतर कर्मियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर नववर्ष- 2023 की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं दी।
कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने भी अपनी ओर से नववर्ष की सबको बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए लोगों का मुंह मीठा कराया। साथ ही उन्होंने सब के लिए नववर्ष में स्वस्थ रहकर अपने दायित्वों के अच्छे से निर्वहन करने की कामना की। कुलपति ने नववर्ष में सब के सकारात्मक सहयोग से विश्वविद्यालय को और ऊंचाई पर ले जाने का विश्वास व्यक्त किया। वहीं पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा तथा कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद को भी उनके कार्यालय में जाकर पुष्पगुच्छ देते हुए नववर्ष की बधाइयां एवं मंगलकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, वित्तीय परामर्श तथा कुलसचिव ने भी अपनी ओर से विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।