ओडिशा से आकर दरभंगा में घर की रैकी, फिर देते थे चोरी को अंजाम, आरोपी अब दरभंगा पुलिस के चुगल में, 4.25 लाख नगद बरामद, पांच मोबाईल और सोना-चांदी के जेवरात बरामद.....

दरभंगा पुलिस ने अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्यों को 4.25 हजार रुपए, 5 मोबाइल और सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सभी पकड़े गए चोर उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं। इन लोगों के गिरफ्तार होते ही परिवार की सभी महिलाएं और बच्चे फरार हो गए हैं. पढ़े पुरी खबर.........

ओडिशा से आकर दरभंगा में घर की रैकी, फिर देते थे चोरी को अंजाम, आरोपी अब दरभंगा पुलिस के चुगल में, 4.25 लाख नगद बरामद, पांच मोबाईल और सोना-चांदी के जेवरात बरामद.....
ओडिशा से आकर दरभंगा में घर की रैकी, फिर देते थे चोरी को अंजाम, आरोपी अब दरभंगा पुलिस के चुगल में, 4.25 लाख नगद बरामद, पांच मोबाईल और सोना-चांदी के जेवरात बरामद; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा:- दरभंगा पुलिस ने अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्यों को 4.25 हजार रुपए, 5 मोबाइल और सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सभी पकड़े गए चोर उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं। इन लोगों के गिरफ्तार होते ही परिवार की सभी महिलाएं और बच्चे फरार हो गए हैं। सभी चोरों को एनएच-27 के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर के पास ऑटो से जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया।

                                ADVERTISEMENT

पुलिस की कड़ी पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दो घर, भालपट्टी थाना क्षेत्र के दो घर सहित लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। लहेरियासराय थाना पर प्रेस को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी चोर उड़ीसा राज्य के इंदिरापारा जिला के पोटा मुण्डी थाना क्षेत्र के मुल बसंत गांव के बावला दास के 20 वर्षीय पुत्र सुदरीया दास, उसी गांव के मंगलदास के 35 वर्षीय पुत्र मनोज दास, भद्रक जिला के आरनबेतर गांव के गगन दास के 36 वर्षीय पुत्र प्रशांत दास, इंदिरापारा थाना क्षेत्र के मूल बसंत के रहने वाले फकीरा दास के 25 वर्षीय पुत्र दीपूना दास, जाजपुर जिला के जाजपुर थाना क्षेत्र के मुनसमल गांव के रहने वाले शुक्ला दास के पुत्र कोइलस दास, बरहनपुर जिला के ओद्दौला थाना क्षेत्र के ओदाला के रहने वाले पुलिवास्कर के 33 वर्षीय पुत्र पुलिसिया व जाजपुर जिला जाजपुर रोड के रहने वाले आपा रावत के 62 वर्षीय पुत्र नीलकंठ राउत को गिरफ्तार किया गया है।

                              ADVERTISEMENT

एसडीपीओ ने बताया कि सभी पकड़े गए आरोपी दिन में सामान बेचने के बहाने घरों का रेकी करते थे। जहां बंद घर मिलता था, उसकी पूरी तरह छानबीन करने के बाद देर रात मौका निकाल कर घर में घुस जाते थे और आलमारी को तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात सहित नकद राशि की चोरी कर लेते थे। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर व केएम टैंक स्थित बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए सभी चोर के पास से 50,000 से अधिक की राशि बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि सोना-चांदी खरीदने वाले दुकानदार की पहचान कर ली गई है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी कोमल मीना, लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।