अपने चारपहिया ‘बसंती’ को घर की चौखट में ही कैद रखें, क्योंकि 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक दरभंगा की सड़कों पर प्रशासन का ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। माँ दुर्गा के भक्तों के स्वागत और सुरक्षा पर आधारित मिथिला जन जन की आवाज़ की इस विशेष रिपोर्ट को ज़रूर पढ़ें!
मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी, दुर्गा पूजा के अवसर पर एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं, सांस्कृतिक आयोजनों और लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सबसे बड़ी चुनौती होती है यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना। इसी कड़ी में दरभंगा जिला प्रशासन ने 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे शहर के लिए विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है. पढ़े पुरी खबर.......

दरभंगा, मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी, दुर्गा पूजा के अवसर पर एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं, सांस्कृतिक आयोजनों और लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सबसे बड़ी चुनौती होती है यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना। इसी कड़ी में दरभंगा जिला प्रशासन ने 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे शहर के लिए विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है।
Advertisement
भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए सख़्त बंदिशें: दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में उमड़ने वाली भीड़, पंडालों पर बढ़ता जनसैलाब और मुख्य मार्गों पर अनियंत्रित यातायात प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। इस बार प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 29 सितम्बर की दोपहर 3 बजे से लेकर 2 अक्टूबर की रात तक चारपहिया वाहनों का प्रवेश शहर क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
Advertisement
प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंध: बाजार समिति, शिवाजीनगर चौक से कंदरवाड़ बस स्टैंड तक आने-जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। कन्हाईस्थान मंदिर से फलकी मंदिर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। भगवती स्थान चौक से सीताराम चौक, हसन चौक तक का रास्ता वाहनों के लिए वर्जित रहेगा। गंगासिंह चौक से गंगाजी चौक, तारा कट्टा से किला घाट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन नहीं होगा। मंझर चौक से कटहलतल्ली, हसन चौक की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा।
Advertisement
पार्किंग व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।रामनगर आईटीआई कॉलेज, नगर थाना क्षेत्र, विद्यापति चौक, गंगासिंह चौक, कवि वार्ता थाना क्षेत्र, लहेरियासराय थाना क्षेत्र इत्यादि। बाहर से आने वाले चारपहिया वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन, अल्लपट्टी, देवनार चौक, कंदरवाड़ बस स्टैंड जैसे इलाकों में भी ऑटो और टेंपो के खड़े होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
Advertisement
वैकल्पिक व्यवस्था और प्रशासन की सख़्ती: पंडालों तक पहुंचने के लिए ड्रॉप गेट बनाये गये हैं। यहाँ पर यात्रियों को उतारने के बाद वाहन बाहर लौट जाएंगे।आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, पुलिस की गाड़ियाँ, दमकल और अन्य सेवा वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में ड्रोन से निगरानी और प्रशासनिक मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
Advertisement
श्रद्धालुओं के लिए अपील: प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु पूजा-पंडाल घूमने के लिए दो-पहिया वाहनों का ही प्रयोग करें। अनावश्यक चारपहिया वाहनों के उपयोग से बचें और केवल चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें।
Advertisement
"मिथिला जन जन की आवाज" की नज़र से: दरभंगा के इतिहास और संस्कृति में दुर्गा पूजा का स्थान बेहद विशेष है। राजकिला परिसर से लेकर मोहल्लों की गलियों तक माँ दुर्गा की गूंज सुनाई देती है। लाखों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इसी भीड़ में एक छोटी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए इस बार प्रशासन का यह सख्त ट्रैफिक प्लान शहरवासियों के हित में उठाया गया कदम है। हमारा मानना है कि: यातायात प्लान केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि जनसुरक्षा का कवच है। यदि श्रद्धालु सहयोग करेंगे, तो माँ दुर्गा की भक्ति और सुरक्षा दोनों साथ-साथ चलेंगी। "मिथिला जन जन की आवाज" प्रशासन की इस पहल का स्वागत करता है और अपील करता है कि सभी लोग नियमों का पालन करें, ताकि दुर्गा पूजा 2025 यादगार और सुरक्षित बने।