बिग ब्रेकिंग: जीतन सहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. हत्या के 36 घंटे दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. हत्या के 36 घंटे दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है.
ADVERTISEMENT
जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा : दरभंगा एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने कहा कि लेनदेन के मामले में कत्ल हुआ था. काजिम अंसारी दबोच लिया गया है. जबकि उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है. उनके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है. कुछ लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
''साल 2022 में जीतन सहनी से 1 लाख और 2023 में 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. 4 प्रतिशत सूद के दर पर उसने कर्ज लिया. हालांकि इसी बीच उसका कपड़ा दुकान बंद हो गया और वह बेरोजगार हो गया. 3 दिन पहले काजिम का मृतक जीतन सहनी से झगड़ा हुआ था.''- जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा
ADVERTISEMENT
क्यों रची गई हत्या की साजिश? : एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने बताया कि कर्ज देने के बदले जीतन सहनी ने काजिम से जमीन के कागजात गिरवी रखे थे. काजिम लौटाने को कह रहा था. जब जीतन सहनी ने लौटाने से मना कर दिया तो हत्या की साजिश रची गई.
ADVERTISEMENT
"घटना की रात में लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने जीतन सहनी को जगाकर डरा-धमका कर अपने कागजात मांगे. नहीं देने पर गुस्से में आकर काजिम ने मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड़ कर रखे थे.''- जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा
ADVERTISEMENT
बंद आलमारी को तालाब में फेंक दिया : एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागजात वाली आलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागजात वापस ले जा सकें. परन्तु चाबी नहीं मिली. इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि आलमारी को बन्द अवस्था में पानी मे फेंक दें. ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएंं. सभी लोगों ने मिलकर आलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए
ADVERTISEMENT
अबतक नहीं मिले हैं हथियार : पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार हत्या में उपयुक्त हथियार के संदर्भ में तालाब में फेंकने की बात कही गई. जिसकी बरामदगी के लिए तालाब की उड़ाही कराई गई है. हालांकि तालाब में हथियार नहीं मिला है. वहीं मौके पर पहुंचे डीआईजी बाबुराम राम ने बताया कि तालाब से बरामद लाल बक्से में मृतक के पैसे, लेनदेन के एग्रीमेंट के कागज सहित कुछ पैसे थे. जिसे बरामद किया गया है.