दरभंगा में दो बच्चियों को मिला माँ का आँचल, केरल और बंगाल के दम्पत्ति ने बच्चियों को लिया गोद
दरभंगा के दो बच्चियों को माँ का आँचल मिल गया है। उप विकास आयुक्त,दरभंगा अमृषा बैंस व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर की उपस्थिति में 2 नवंबर को केरल निवासी दंपति ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा के एक बच्ची रिया कुमारी को गोद ले लिया, वहीं पश्चिम बंगाल निवासी दम्पति ने सोनाक्षी को गोद लिया। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा के दो बच्चियों को माँ का आँचल मिल गया है। उप विकास आयुक्त,दरभंगा अमृषा बैंस व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर की उपस्थिति में 2 नवंबर को केरल निवासी दंपति ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा के एक बच्ची रिया कुमारी को गोद ले लिया, वहीं पश्चिम बंगाल निवासी दम्पति ने सोनाक्षी को गोद लिया।
दोनों बच्चियों को मां के आंचल का सहारा मिल गया। इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से दो बच्चियों को pre adoption foster care मे दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान बच्चा गोद लेने के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है। इसके अलावा किसी अस्पताल या अन्य स्थान से बच्चा गोद लेना ग़ैर कानूनी और दंडनीय अपराध है।