दरभंगा में एलएनएमयू के प्रोफेसर पर कार्रवाई:अश्लील हरकतों के आरोप में किया गया तबादला, छात्र संगठनों ने भी किया था विरोध
दरभंगा में एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के सहायक प्रध्यापक प्रोफेसर अखिलेश कुमार के कथित अभद्र आचरण के मामले में गुरुवार को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। पढ़े खबर को
दरभंगा में एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के सहायक प्रध्यापक प्रोफेसर अखिलेश कुमार के कथित अभद्र आचरण के मामले में गुरुवार को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर मुस्ताक अहमद ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सहायक प्राध्यापक अखिलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सहायक प्राध्यापक के अश्लील व्यवहार से नाराज छात्रों ने हिंदी विषय के विभागाध्यक्ष और कुलपति को लिखित शिकायत की थी। सहायक प्राध्यापक अखिलेश कुमार के अभद्र व्यवहार को लेकर हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र शाह ने कहा की पूर्व में भी छात्रों की शिकायत आई थी। 29 जुलाई को भी विभागाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कुलपति को इसकी सूचना दी थी।