दरभंगा पुलिस का जलवा: 10 दिन में लापता मोबाइल का सुराग, ऑपरेशन मुस्कान ने रच दिया इतिहास!
दरभंगा की लहेरियासराय थाना पुलिस ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि लोग दंग रह गए! "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत महज 10 दिनों में एक लापता मोबाइल को ढूंढ निकालकर पुलिस ने सबको हैरत में डाल दिया। यह कोई आम कामयाबी नहीं, बल्कि एक सनसनीखेज कहानी है, जिसमें पुलिस की चालाकी और तकनीकी दमखम ने गजब ढा दिया. पढ़े पुरी खबर.......

दरभंगा: दरभंगा की लहेरियासराय थाना पुलिस ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि लोग दंग रह गए! "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत महज 10 दिनों में एक लापता मोबाइल को ढूंढ निकालकर पुलिस ने सबको हैरत में डाल दिया। यह कोई आम कामयाबी नहीं, बल्कि एक सनसनीखेज कहानी है, जिसमें पुलिस की चालाकी और तकनीकी दमखम ने गजब ढा दिया।
ADVERTISEMENT
मामला 12 मार्च का है, जब बहादुरपुर के ब्रह्मदेव यादव का मोबाइल लोहिया चौक रोड पर ऑटो में सफर करते वक्त रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। मोबाइल गया तो ब्रह्मदेव की नींद उड़ गई। परेशान होकर वे लहेरियासराय थाने पहुंचे और मदद की फरियाद लगाई। इसके बाद शुरू हुआ पुलिस का "मिशन इम्पॉसिबल", जिसने सबको चौंका दिया।
लहेरियासराय थाना में ऑपरेशनमुस्कानके तहत मोबाइल धारक को मोबाइल सौंपते थानाध्यक्ष दीपक कुमार और उनके सहयोगी
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अपनी जाबांज टीम के साथ कमान संभाली। टेक्निकल जादूगरी दिखाते हुए पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव तक सुराग खोज निकाला। फिर फिल्मी स्टाइल में छापेमारी हुई और लापता मोबाइल हाथ लग गया। रविवार को ब्रह्मदेव को थाने बुलाकर जब उनका मोबाइल सौंपा गया, तो उनकी आंखें खुशी से चमक उठीं। ब्रह्मदेव ने थानाध्यक्ष को "असली सुपरस्टार" करार दे दिया।
ADVERTISEMENT
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने ठसक के साथ कहा, "यह ऑपरेशन मुस्कान का जलवा है। हमारी टीम ने रात-दिन मेहनत कर यह करिश्मा कर दिखाया। जनता की खुशी ही हमारी जीत है।" इस धमाकेदार कामयाबी ने दरभंगा में तूफान ला दिया हैं, "ऐसी पुलिस हो तो अपराधी कांप जाएं!"
ADVERTISEMENT
हां, थोड़ा ड्रामा तब जुड़ा जब याद आया कि इसी थाने से 20 दिन पहले ई-चालान मशीन गायब हो गई थी, जो अभी तक नदारद है। मगर इस शानदार कारनामे ने उस पुरानी स्याही को धो डाला। अब हर जुबान पर लहेरियासराय थाने का नाम गूंज रहा है। तो क्या यह दरभंगा पुलिस का नया सुनहरा अध्याय है? वक्त इसका जवाब देगा, लेकिन अभी तो यह "मोबाइल मिशन" हर किसी को लुभा रहा है!