दरभंगा: स्कूल में मौजा पहनकर नही आने पर पटाई मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा, सारा आरोप बेबुनियाद, चाहे तो स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कर ले चेक

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित नौट्रडम इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र प्रियांशु के परिजन ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है। उनके पुत्र प्रियांशु का सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई कि प्रियांशु जूते के अंदर मौजा पहनकर स्कूल नही गया. पढ़े पूरी खबर

दरभंगा: स्कूल में मौजा पहनकर नही आने पर पटाई मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा, सारा आरोप बेबुनियाद, चाहे तो स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कर ले चेक

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित नौट्रडम इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र प्रियांशु के परिजन ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है। उनके पुत्र प्रियांशु का सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई कि प्रियांशु जूते के अंदर मौजा पहनकर स्कूल नही गया। वही जब पिटाई की खबर जब मीडिया की सुर्खिया बनी तो, स्कूल प्रशासन मीडिया के सामने आकर सारे आरोप को बेबुनियाद बताया। स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे विद्यालय में सारे जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अगर प्रियांशु के साथ स्कूल में मारपीट की घटना घटित हुई हैं। तो सीसीटीवी कैमरा में अवश्य कैद हुआ होगा। आप लोग स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज चैक कर सकते है।

वही उन्होंने कहा प्रियांशु के परिजन के साथ स्कूल प्रबंधन का अच्छा संबंध है। आखिर उनलोगो ने ऐसा क्यों किया। हमलोगों के समझ में नही आ रहा है। आपको बताते चले कि जिलापरिषद सदस्या सुजाता कुमारी के 9 वर्षीय पुत्र प्रियांशु नौट्रडम इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। सुजाता कुमारी ने बहादुरपुर थाना में शिकायत की है कि बीते शनिवार को प्रियांशु स्कूल गया तो जूता के अंदर मोजा नही पहना।

जिसे देख स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर मनोज कुमार ने प्रियांशु की पिटाई कर डाली। जिससे प्रियांशु कुमार के बाएं साइड के गाल फूल गया। इसके अलावा उन्होंने स्कूल के निदेशक के साथ-साथ शिक्षकों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पुत्र के साथ हमेशा शाररिक दंड स्कूल की ओर से दिया जाता था।