दरभंगा के एक्शन मूड में पुलिस कप्तान, दरभंगा पुलिस ने बढ़ाई गश्त: नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर, तंग गलियों में सादे लिबास में पैदल पेट्रोलिंग करेगी पुलिस टीम

जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पैदल गस्ती करने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध बैठक के दौरान उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को दिया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा के एक्शन मूड में पुलिस कप्तान, दरभंगा पुलिस ने बढ़ाई गश्त: नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर, तंग गलियों में सादे लिबास में पैदल पेट्रोलिंग करेगी पुलिस टीम

दरभंगा। जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पैदल गस्ती करने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध बैठक के दौरान उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को दिया। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर और जिले के सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया कि समय-समय पर सड़क पर निकलकर जांच करें। निकट भविष्य में नगर निकाय का चुनाव होने वाला है, इसको देखते हुए चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्व सहित अपराधियों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया।

वहीं रात में बिना काम के घूमने वाले मनचलों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि जिले में प्रत्येक दिन घर में चोरी और मोटरसाइकिल चोरी की घटना घट रही है, उस पर विशेष नजर रखकर चोर को पकड़े। वहीं निर्देश दिया कि पुलिस कर्मी को सादे लिबास में बाइक से गस्ती करवाएं। एसएसपी ने कहा कि लंबित मामलों का निष्पादन कर फरार वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिले के तीनों एसडीपीओ मुख्यालय डीएसपी सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानाध्यक्ष एवं महिला थानाध्यक्ष उपस्थित थे।