जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव उर्फ कन्हैया की गिरफ्तारी हो सकती है एक बड़ी साजिश: डॉ. कुमार मदन मोहन
वर्षों तक दरभंगा जिला में बेदाग छवि के साथ शिक्षा विभाग को अपनी सेवा दे चुके संजय कुमार देव उर्फ कन्हैया को अचानक सीतामढ़ी जिला में घूस लेने के आरोप में निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा:- वर्षों तक दरभंगा जिला में बेदाग छवि के साथ शिक्षा विभाग को अपनी सेवा दे चुके संजय कुमार देव उर्फ कन्हैया को अचानक सीतामढ़ी जिला में घूस लेने के आरोप में निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वो भी उसी दिन जब उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढ़ी का प्रभार दिया जाना था यह पूरा प्रकरण कहीं ना कहीं शक के दायरे में आता है।
पूरे बिहार में सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने वाले "द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स" के संस्थापक सदस्य व राज्य मीडिया प्रभारी सह शिक्षक नेता डॉ. कुमार मदन मोहन ने बिना निगरानी की टीम पर दोषारोपण करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से शिक्षकों के चहेते पदाधिकारी व शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य की अलख जगाने वाले इस पदाधिकारी पर की गई कार्रवाई संदेह के दायरे में आती है। उन्होंने खुले पत्र के माध्यम से निगरानी की टीम से निवेदन किया है कि इस घटना के हर एक पहलू की बारीकी से जांच की जाए और दोषी व्यक्तियों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। कोरोना पीरियड में कन्हैया जी के द्वारा किया गया कार्य और शिक्षकों एवं बच्चों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में इनकी तत्परता दरभंगा जिला के लिए अविस्मरणीय रहेगी। ऐसे पदाधिकारी पर इस तरह का आरोप आम शिक्षकों में निराशा की भावना जगाती है।
हमारे देश में बहुत सारी घटनाएं हो चुकी है जिसमें ईमानदार पदाधिकारियों की छवि खराब करने के लिए उन पर इस तरह के दोष मढ़े गए हैं जिन्हें बाद में जांचोपरांत बेदाग पाया गया है। अतएव सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराते हुए सच को सबके सामने रखा जाना चाहिए जिससे इनके सम्मान की वापसी हो सके। कुमार ने कहा है कि अच्छे पदाधिकारियों का इस तरीके से हतोत्साहन पूरे सूबे की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक नकारात्मक कदम हो सकता है। उन्होंने विश्वास जताया है कि इस संकट की घड़ी में पूरे बिहार के क्रिएटिव शिक्षकों का समूह डॉ. कुमार मदन मोहन के नेतृत्व में उनके साथ खड़ा है।