जाले थाना की पुलिस ने कुख्यात बाइक लुटेरा को किया गिरफ्तार, लाल अपाची और पिस्टल बरामद, पूछताछ में उगले कई राज

जाले प्रखंड के घोघराहा-जाले सड़क पर सोमवार की रात अपराधियों ने असलाहा दिखाकर दोघरा निवासी दब्बीर आलम की आपाची बाईक छीन लिया। दबीर ने घटना की सूचना अपने दोस्त निसार आलम को दिया जो कि जाले शंकर चौक पर मौजूद थे इतने में अपराधी पीना हुआ अपाचे बाइक लेकर घोगरा से चलकर चौक की ओर आता दिखा। पढ़ें पूरी खबर

जाले थाना की पुलिस ने कुख्यात बाइक लुटेरा को किया गिरफ्तार, लाल अपाची और पिस्टल बरामद, पूछताछ में उगले कई राज

दरभंगा। जाले प्रखंड के घोघराहा-जाले सड़क पर सोमवार की रात अपराधियों ने असलाहा दिखाकर दोघरा निवासी दब्बीर आलम की आपाची बाईक छीन लिया। दबीर ने घटना की सूचना अपने दोस्त निसार आलम को दिया जो कि जाले शंकर चौक पर मौजूद थे इतने में अपराधी पीना हुआ अपाचे बाइक लेकर घोगरा से चलकर चौक की ओर आता दिखा। स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों को दबोच लिया। इधर घटना की भनक लगते ही जाले थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दबोचे गए अपराधी से सख्ती से पूछताछ करने के बाद एक और बिना नंबर के लाल रंग के अपाचे और देसी पिस्टल के साथ दूसरे अपराधी को भी रातो रात दबोच लिया।

थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडे ने बताया कि दोघरा निवासी स्व कयूम अंसारी का पुत्र मो. दब्बीर उर्फ निराले सीतामढ़ी जिला के बेलहिया गांव से अपने एक रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था। लाल रंग के अपाची से दो अज्ञात अपराधी पिस्टल सटाकर खेसर रेलवे समपार के पास एक उजला अपाची बीआर 07एटी/7773 को लूटकर भाग गया। दोघरा निवासी दबीर आलम द्वारा दी गई सूचनाके आधार थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए नाकाबंदी किया तथा अपराधी के भागने की दिशा में जगह-जगह चेकिंग लगाया गया।

जाले शंकर चौक एक अपराधी चिथरु मुखिया का पुत्र राजू कुमार को लूटी गई बाईक के साथ पकड़ा गया। वहीं दूसरी ओर भागे हुए अपराधी को पकड़े गए अपराधी से कड़ाई से पुछने पर बताया कि पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त लाल अपाची बाइक लेकर हरिनंदन मुखिया का पुत्र दिनेश कुमार भाग गया। तकनीकी सहायता एवं पकड़ाए अपराधी के बताए अनुसार दिनेश कुमार को घटना में प्रयुक्त लाल अपाची एवं पिस्टल के साथ चंदौना कॉलेज के निकट दबोचा गया। दोनों अभियुक्त सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा का है।