आपदा से निपटने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी नीतीश सरकार: विधायक

बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि बड़ा या छोटा होना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है अपने पद और जिम्मेदारीयों को ईमानदारी से निर्वहन करना। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस अपेक्षा से मत देकर चुना है उनके विश्वास को पूरा करना। खासकर जब कोई प्राकृतिक घटनाओं से पीड़ित होता है, तो उनके दुखो में सहभागी बनना. पढ़े पूरी खबर......

आपदा से निपटने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी नीतीश सरकार: विधायक

दरभंगा। बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि बड़ा या छोटा होना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है अपने पद और जिम्मेदारीयों को ईमानदारी से निर्वहन करना। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस अपेक्षा से मत देकर चुना है उनके विश्वास को पूरा करना। खासकर जब कोई प्राकृतिक घटनाओं से पीड़ित होता है, तो उनके दुखो में सहभागी बनना। लोगों की सेवा करते हुए उनका आशीर्वाद मिलता रहे यही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।

                              Advertisement

विधायक डॉ. चौधरी सजनपुरा पंचायत के कन्हौली एवं महिनाम गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों को चेक सौंपने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। विधायक ने बिहार के नीतीश सरकार की आपदा नीति की सराहना करते हुए कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां हर समस्याओं में सरकार हर तरह से मदद करती है। विधायक ने आपदा प्रवंधन के मुद्दे पर नितीश कुमार की सोंच को देश स्तर पर एक रोल मॉडल बताते हुए कहा कि अग्निकांड, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना सहित किसी भी आपदा में सरकार की मदद एक मजबूत सम्बल बनके लोगों की आंसू पोछती है।

विधायक ने नीतीश सरकार की सोंच को विकास का एक मापदंड बताते हुए कहा कि बिहार की योजनाये आज डेढ़ स्तर पर अनुकरण की जा रही है यही नीतीश कुमार के श्रेष्ठ शासन का उदाहरण है। इस मौके परअंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा, जदयू नेता पप्पू सिंह, सज्जनपुरा पंचायत मुखिया कुंदन कुमार सिंह, गंगा पासवान, सुशील पासवान, अजीत साहु, निरंजन मंडल, विपिन मण्डल, दीपक यादव, लालू यादव, शैलेंद्र चौधरी, प्रभात शांडिल्य, रुपेश पासवान आदि मौजूद थे ।