मल्लाह का बेटा NEET परीक्षा में लहराया परचम, डॉक्टर बनकर करेंगा गरीब मरीजों का मदद

दरभंगा मिथिलांचल की धरती विद्वानों की धरती है इस धरती से कई विद्वानों अनेको क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर मिथिला का अभिमान बढ़ाया है। वैसे में NEET की परीक्षा में दरभंगा के सौरभ कुमार ने 720 की परीक्षा में 635 अंक प्राप्त किया जिसका ऑल इंडिया रैंक एक 11953 वही कैटेगरी रैंक 4735 मिला हैं. पढ़े पूरी खबर......

मल्लाह का बेटा NEET परीक्षा में लहराया परचम, डॉक्टर बनकर करेंगा गरीब मरीजों का मदद

दरभंगा: मिथिलांचल की धरती विद्वानों की धरती है इस धरती से कई विद्वानों अनेको क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर मिथिला का अभिमान बढ़ाया है। वैसे में NEET की परीक्षा में दरभंगा के सौरभ कुमार ने 720 की परीक्षा में 635 अंक प्राप्त किया जिसका ऑल इंडिया रैंक एक 11953 वही कैटेगरी रैंक 4735 मिला हैं सौरभ की सफलता से अपने पिता डॉ श्रवण कुमार सहनी सहित पूरे परिवार का का मान बढ़ाया है।

वैसे सौरभ के पिता श्रवण कुमार सहनी पेशे से एक छोटे मोटे क्लीनिक चला कर अपने परिवार बच्चो का भरण पोषण करते हैं माता रिंकू कुमारी एक आंगनवाड़ी सेविका है। बेटे की इस सफलता से परिवार वालो में खुशी का माहौल है। सौरभ ने बताया कि मेरी शुरू से ही एक अभिलाषा थी कि हम एक अच्छा डॉक्टर बने इसके लिए हम शुरुआती दौर से ही खूब मेहनत कर रहे थे। सैनिक स्कूल जम्मू कश्मीर से हमने 10th पास किया उसके बाद गोल पटना ज्वाइन किया। गोल पटना का हमारें सफलता के पीछे बहुत श्रेय हैं। आगे उन्होंने बताया की डॉक्टर बनकर गरीब मरीजों का मदद करना चाहते है।