Tag: 10रुपयेमेंभोजन

दरभंगा
जब महंगाई की मार ने आमजन की थाली से रोटी छीन ली, जब शहर की भीड़ में भूख ने इंसानियत का गला घोंटना शुरू किया, तभी दरभंगा की धरती से उठी सेवा और संवेदना की नई रोशनी ‘गुंजन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने ₹10 में भरपेट भोजन योजना की शुरुआत कर साबित कर दिया कि अब भी ज़िंदा है मानवता, अब भी साँस ले रही है करुणा, और अब भी कोई है जो भूखे के आँसू पोंछने को तत्पर है....

जब महंगाई की मार ने आमजन की थाली से रोटी छीन ली, जब शहर...

मिथिला की पवित्र धरती जहाँ शब्दों में संवेदना है, मिट्टी में करुणा है और हवा में...