IPS की नौकरी छोड़ अब आगे क्या करेंगे सुपरकॉप शिवदीप लांडे: आज 4 बजे बताएंगे फ्यूचर प्लान, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा था- जल्द आप लोगों के बिच आ रहा हूं
बिहार के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे आज यानी शुक्रवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह महत्वपूर्ण खुलासे कर सकते हैं और बिहार की राजनीति में अपने भविष्य की योजनाओं पर भी बात करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे ताज सिटी सेंटर के मिथिला हॉल में आयोजित होगी. पढ़े पुरी खबर.......

Former IPS Shivdeep Lande: बिहार के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे आज यानी शुक्रवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह महत्वपूर्ण खुलासे कर सकते हैं और बिहार की राजनीति में अपने भविष्य की योजनाओं पर भी बात करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे ताज सिटी सेंटर के मिथिला हॉल में आयोजित होगी।
ADVERTISEMENT
IPS से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आएंगे: शिवदीप लांडे ने पिछले साल अचानक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया था। जिसे राष्ट्रपति ने जनवरी 2025 में मंजूरी दी थी। इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली। हालांकि, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने की असल वजह अभी तक सार्वजनिक नहीं की है, जिससे उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
ADVERTISEMENT
पहले ही दे चुके हैं संकेत: राष्ट्रपति द्वारा इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद 29 जनवरी को लांडे ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "जल्द आप लोगों के बीच आ रहा हूं।" वहीं, 6 फरवरी को उन्होंने अपनी वर्दी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"वर्दी एक युवा मन का सपना होती है, लेकिन सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है। नौकरी से आगे निकलकर बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज।" इसके बाद 11 फरवरी को उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, "एक कदम माटी के कर्ज की ओर।" इस पोस्ट में वे नदी किनारे खड़े होकर सूर्य को प्रणाम करते नजर आए, जबकि बैकग्राउंड में बिहार का नक्शा बना हुआ था।
ADVERTISEMENT
117 दिन बाद मिला इस्तीफे को मंजूरी: शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को IPS पद से इस्तीफा दिया था। उस समय वे पूर्णिया के IG पद पर तैनात थे। 6 सितंबर को ही उन्होंने इस पद का कार्यभार संभाला था। उनके इस्तीफे को लेकर अटकलें थीं कि वे अपना फैसला वापस ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस्तीफे के बाद विभाग ने उन्हें मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया और उन्हें IG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई। उनकी जगह राकेश राठी को पूर्णिया का IG बनाया गया।
ADVERTISEMENT
क्यों चर्चा में रहते थे शिवदीप लांडे: महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं। बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान वे कई बार अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में रहे। जनवरी 2015 में उन्होंने पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूसखोरी में लिप्त यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सर्वचंद को फिल्मी अंदाज में पकड़ा था। सर्वचंद पर आरोप था कि वह पटना के दो व्यापारियों से एक केस खत्म करने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। व्यापारियों ने यह जानकारी उस समय के पटना एसपी लांडे को दी। इसके बाद लांडे ने खुद भेष बदलकर टी-शर्ट और सिर पर दुपट्टा लपेटकर डाक बंगला चौराहे पर इंस्पेक्टर सर्वचंद का इंतजार किया। जैसे ही सर्वचंद घूस लेने पहुंचे, लांडे ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, सबूतों के अभाव में कुछ देर बाद उन्हें छोड़ना पड़ा।
ADVERTISEMENT
क्या राजनीति में कदम रखेंगे लांडे: अब जब लांडे मीडिया के सामने आ रहे हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वह राजनीति में प्रवेश करने वाले हैं? उनकी सोशल मीडिया पोस्ट और हालिया गतिविधियों से यह संकेत मिल रहे हैं कि वे बिहार की राजनीति में नई भूमिका निभा सकते हैं। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर क्या ऐलान होता है, यह देखने वाली बात होगी।