Darbhanga News: दरभंगा के श्यामा मंदिर पोखर में होली खेलने के बाद तालाब में नहाते वक्त हुआ हादसा, पोखर में डूबने से एक बच्चे की हुई मौत, मातम
दरभंगा:- जिला में एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा पानी में डूबने की वजह से हुआ है खेलने के क्रम में बच्चों की पैर फिसल गया इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन बच्चे के गहरे पानी में जाने की वजह से नहीं बचाया जा सका. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा:- जिला में एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा पानी में डूबने की वजह से हुआ है खेलने के क्रम में बच्चों की पैर फिसल गया इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन बच्चे के गहरे पानी में जाने की वजह से नहीं बचाया जा सका। बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
ADVERTISEMENT
घटना दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्यामा माई मंदिर परिसर का है। जहां खेलने के दौरान पोखर में डूबने से 13 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की नंदन कुमार पिता प्रदीप शाह जो की बलभद्रपुर के रहने वाले थे वह मंदिर घूमने अपने दोस्तों के साथ आया था।
ADVERTISEMENT
लेकिन इस दौरान खेलते खेलते समय में मंदिर परिषद में स्थित पोखर के तालाब के घाट से पैर फिसलने के कारण पोखर में जा गिरा। इससे डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि मौके पर इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को ही पड़ी सभी लोग उस बच्चों को निकालने में जुट गए लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने शव को पोखर से निकलकर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.