2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दरभंगा आएंगे राज्यपाल: दोनों विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में लेंगे भाग, राज्यपाल के आगमन को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी, दण्डाधिकारी व पुलिस बल सक्रिय
बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की सुबह दरभंगा पहुंचेंगे। कुलाधिपति 12 मार्च को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और 13 मार्च को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा:- बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की सुबह दरभंगा पहुंचेंगे। कुलाधिपति 12 मार्च को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और 13 मार्च को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
राजभवन से जारी मिनट टू मिनट के मुताबिक राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से वे सुबह 9.50 में दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब 10.45 में वे संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और सीनेट की अध्यक्षता करते हुए वे करीब अपराह्न 2 बजे तक यहां अपना समय देंगे। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में उनकी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
ADVERTISEMENT
उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकान्त प्रसाद सिंह ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय में करीब 3:15 घंटे के अपने प्रवास के दौरान कुलाधिपति विभिन्न औपचारिकताओं को निभाएंगे। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा कैंपस में उन्हें 11 बजे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 11.05 बजे परिसर में स्थापित महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर कुलाधिपति माल्यार्पण करेंगे। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार सीनेट की बैठक के बाद 2 बजे दिन में राज्यपाल श्रीरमेश्वरी श्यामा मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। उसके बाद राज्यपाल लहेरियासराय परिसदन में विश्राम करेंगे। अपराह्न 4 बजे स्थानीय चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक संगोष्ठी में भाग लेंगे। इधर महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।