सृष्टि फाउंडेशन की प्रियांशी मिश्रा ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में बजाया मिथिला का डंका
सृष्टि फाउंडेशन की प्रियांशी मिश्रा ने शास्त्रीय नृत्य एकल विधा में प्रथम स्थान हासिल कर मिथिला के नाम का डंका बजाने में कामयाबी हासिल की है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब द्वारा 9-12 सितंबर तक आयोजित प्रतिभा टैलेंट हंट 2022 के ग्रैंड फिनाले में सृष्टि फाउंडेशन की प्रियांशी मिश्रा ने शास्त्रीय नृत्य एकल विधा में प्रथम स्थान हासिल कर मिथिला के नाम का डंका बजाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने यह सफलता प्रसिद्ध ओडिसी नर्तक एवं सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक जयप्रकाश पाठक के निर्देशन में कवि कोकिल विद्यापति की कालजयी रचना गोसाउनि गीत 'जय जय भैरवि...' पर ओडिसी शैली में भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर हासिल किया है।
मैथिली मंच के शीर्ष गायक पं कुंज बिहारी मिश्र के शास्त्रीय शैली में गाए, इस गीत पर प्रियांशी मिश्रा के नयनाभिराम नृत्य ने जूरी के सदस्यों के साथ- साथ सभागार में उपस्थित विभिन्न भाषा-भाषी दर्शकों को आत्म विभोर कर दिया।लक्ष्मीसागर निवासी नवीन मिश्रा और रूना मिश्रा की बेटी प्रियांशी मिश्रा की इस सफलता पर सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि मिथिला के बाहर आयोजित इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर प्रियांशी ने मिथिला की गौरवशाली संस्कृति और प्रतिभा का जादू एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर बिखेर दिया है।