मुख्य न्यायाधीश ने किया बाल मित्र न्यायालय का ई-उद्घाटन

व्यवहार न्यायालय, दरभंगा और न्याय मंडल, अररिया में बहुप्रतिक्षित बाल मित्र न्यायालय का ई-उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ऑनलाइन किया। पढ़ें पूरी खबर

मुख्य न्यायाधीश ने किया बाल मित्र न्यायालय का ई-उद्घाटन

दरभंगा। व्यवहार न्यायालय, दरभंगा और न्याय मंडल, अररिया में बहुप्रतिक्षित बाल मित्र न्यायालय का ई-उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने ऑन लाईन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। लैंगिक अपराधों से उन्हें संरक्षित करने तथा उनसे जुड़े मामलों में जांच के लिए सुरक्षित और दोस्ताना माहौल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पॉस्को एक्ट के बिचारण में बाल मित्र न्यायालय का परिणाम सुखदायक होगा।

कार्यक्रम को दरभंगा न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश संदीप कुमार, न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पाण्डेय, अंजनी कुमार शरण, राजनगुप्ता,चन्द्र प्रकाश सिंह ने संबोधित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने किया। मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हर्षित सिंह, जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, एडीजे उदयवंत कुमार, बार एसोसिएशन का अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, महासचिव कृष्णकुमार मिश्रा, विनयशंकर, प्रभातकृष्ण, संजय प्रिय, सीजेएम मनोज कुमार, एसडीजेएम करुणानिधि प्रसाद आर्य, कोर्ट मैनेजर मुकेश कुमार, जिला बाल संरक्षण ईकाई दरभंगा का सहायक निदेशक नेहा नुपुर समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मचारी मौजूद थे।