सिंहवाड़ा (जाले) के प्रतिभाशाली पुत्र शिवम कुमार का अभूतपूर्व वैश्विक उद्भव: मिथिला की मिट्टी से Silicon Valley की तकनीकी दिगंत तक पहुँचती एक ग्रामीण मेधा की अद्वितीय साधना-गाथा, जहाँ जाले की पगडंडियों से उठकर Stripe जैसी विश्वविख्यात फाइनेंशियल टेक कंपनी में Operations Associate Apprentice के रूप में परचम लहराया

दरभंगा ज़िले की सांस्कृतिक-संवेदनशील मिट्टी में अनेक मेधावी पुष्पांक श्रृंगारित होते रहे हैं, परंतु इस बार जो उपलब्धि प्रस्फुटित हुई है, वह केवल एक युवा की सफलता नहीं, बल्कि संपूर्ण मिथिला की सामूहिक आकांक्षा का उत्थान है। सिंहवाड़ा प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा एवं समाजसेवी मणिकांत झा के सुपुत्र शिवम कुमार ने जिस शिखर को स्पर्श किया है, वह किसी साधारण प्रयत्न का परिणाम नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन, आत्म-संघर्ष और ज्ञान-सिद्धि की दैदीप्यमान परिणति है. पढ़े पूरी खबर......

सिंहवाड़ा (जाले) के प्रतिभाशाली पुत्र शिवम कुमार का अभूतपूर्व वैश्विक उद्भव: मिथिला की मिट्टी से Silicon Valley की तकनीकी दिगंत तक पहुँचती एक ग्रामीण मेधा की अद्वितीय साधना-गाथा, जहाँ जाले की पगडंडियों से उठकर Stripe जैसी विश्वविख्यात फाइनेंशियल टेक कंपनी में Operations Associate Apprentice के रूप में परचम लहराया
सिंहवाड़ा (जाले) के प्रतिभाशाली पुत्र शिवम कुमार का अभूतपूर्व वैश्विक उद्भव: मिथिला की मिट्टी से Silicon Valley की तकनीकी दिगंत तक पहुँचती एक ग्रामीण मेधा की अद्वितीय साधना-गाथा, जहाँ जाले की पगडंडियों से उठकर Stripe जैसी विश्वविख्यात फाइनेंशियल टेक कंपनी में Operations Associate Apprentice के रूप में परचम लहराया

दरभंगा ज़िले की सांस्कृतिक-संवेदनशील मिट्टी में अनेक मेधावी पुष्पांक श्रृंगारित होते रहे हैं, परंतु इस बार जो उपलब्धि प्रस्फुटित हुई है, वह केवल एक युवा की सफलता नहीं, बल्कि संपूर्ण मिथिला की सामूहिक आकांक्षा का उत्थान है। सिंहवाड़ा प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा एवं समाजसेवी मणिकांत झा के सुपुत्र शिवम कुमार ने जिस शिखर को स्पर्श किया है, वह किसी साधारण प्रयत्न का परिणाम नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन, आत्म-संघर्ष और ज्ञान-सिद्धि की दैदीप्यमान परिणति है।

                                     Advertisement

विशाल वैश्विक प्रतिष्ठा संपन्न Stripe Technology India Pvt. Ltd., जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के तंत्रिका-तंत्र को संचालित करने वाली विश्वविख्यात फाइनेंशियल टेक संस्था है, ने शिवम को Operations Associate – Apprentice पद के लिए चयनित कर जिस सम्मान से विभूषित किया है, वह ग्रामीण भारत से उठते सपनों के सामर्थ्य का साक्षात् प्रमाण है।

                                    Advertisement

ऑफ़र लेटर: वैश्विक आस्थाओं में अंकित एक मिथिलावासी युवा का नाम: 19 नवंबर 2025 को प्रेषित कंपनी के ऑफ़र लेटर में शिवम की शैक्षणिक प्रामाणिकता, विश्लेषण क्षमता, टीम सहयोग, नेतृत्वाभिलाषा और उच्च कार्य-मानकों के प्रति निष्ठा की जिस सूक्ष्मता से प्रशंसा की गई है, वह स्वयं में अद्वितीय है। ऑफ़र लेटर के प्रावधान अप्रेंटिसशिप अवधि: 6 माह स्टाइपेंड: ₹45,000 प्रति माह संलग्न दस्तावेज़: मॉडल कॉन्ट्रैक्ट, टर्म्स एंड कंडीशन्स, कन्फिडेंशियल एग्रीमेंट, पर्सनल डेटा नोटिस भूमिका की प्रकृति: कंपनी के इंटरनेट कॉमर्स इंफ्रास्ट्रक्चर संचालन में महत्वपूर्ण योगदान। स्ट्राइप ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि यह भूमिका अत्यंत संवेदनशील और उच्च जटिलता वाली है, जिसके लिए वही युवा उपयुक्त हैं जो कठिनतम परिस्थितियों में भी विवेक, दृढ़ता और नवोन्मेषी सोच के साथ समाधान प्रस्तुत कर सकें और शिवम कुमार ने इन सभी गुणों में सर्वप्रथम स्थान अर्जित किया है।

                                    Advertisement

गाँव में उल्लास की लहर, समाज में गौरव का नवप्रभात: जैसे ही यह समाचार जाले अनुमंडल में पहुँचा, वातावरण में अनायास ही हर्ष-उल्लास का एक मधुर कंपन फैल गया। गाँव के लोग, परिजन, शिक्षक और समाजसेवी सभी ने इस उपलब्धि को जाले की ऐतिहासिक विरासत में एक नवीन अध्याय के रूप में सराहा। जाले के विधायक जीवेश मिश्रा, इस सफलता को ग्रामीण युवाओं के लिए उज्जवल पथ-प्रदर्शक और प्रेरणा-सूत्र बताते हैं। मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू चौधरी के शब्दों में यह सिद्ध कर दिया गया है कि परिश्रम कभी निष्फल नहीं जाता। वैश्विक मंचों पर अब जाले की पहचान तेजस्वी होगी। वहीं, गणेश चौबे ने इसे "तकनीकी क्षेत्र में ग्रामीण मेधा के पुनर्जागरण का प्रतीक" कहा। उप प्रमुख साजिद मुजफ़्फर उर्फ़ बबलू जी, शंभु ठाकुर, छोटू सिन्हा, प्रेम भगत, सुनील भारती, सूरज गुप्ता, बोला राय, मेराज अली, इरशाद आलम, अवधेश कुमार मिश्रा उर्फ़ बमबम जी, दिलशाद अहमद, नदीम राजन, पप्पू ठाकुर, अमजद अब्बास, वसी अहमद, मनोज चौधरी, मोहन सहनी तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने शिवम के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।

                                   Advertisement

ग्रामीण भारत की नई परिभाषा: जहाँ महत्वाकांक्षा मिट्टी से उठकर तकनीक के आकाश को छूती है: शिवम कुमार की उपलब्धि केवल व्यक्तिगत विजय नहीं, यह उन सभी युवाओं के सपनों को भी पंख देती है जो अपने गाँव की तंग गलियों से निकलकर वैश्विक संस्थानों की ऊँची इमारतों तक पहुँचने का साहस रखते हैं। यह उपलब्धि यह भी प्रमाणित करती है कि न तो महानता किसी महानगर की मोहताज होती है, न अवसर किसी विशेष वंश के प्रति पक्षपाती होता है; जो संघर्ष करता है, वही इतिहास के उच्च शिखर पर अपना नाम अंकित करता है।

                                    Advertisement

जाले का एक पुत्र, पूरे मिथिला की शान: जहाँ से कभी प्रवास, बेरोज़गारी और संघर्ष की कहानियाँ लिखी जाती थीं, वहीं आज Stripe जैसी विश्व-प्रौद्योगिकी संस्था में चयनित होकर शिवम कुमार ने यह सिद्ध कर दिया कि मिथिला का युवा केवल स्वप्न नहीं देखता, बल्कि उन स्वप्नों को साकार करने की सामर्थ्य भी रखता है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक दीप-शिखा है जो बताती है कि जाले की पगडंडियों से भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के मुख्य द्वार तक पहुँचा जा सकता है। शिवम को हार्दिक शुभकामनाएँ उनका भविष्य उतना ही उज्ज्वल हो, जितना अडिग उनका संकल्प।