सरकार के धमकी भरे पत्र के बावजूद दरभंगा में शिक्षकों के द्वारा प्रतिरोध मार्च की तैयारी पूरी
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, राज्य संघ के आदेशालोक में प्रमंडल दरभंगा के द्वारा आहूत 20 मई को शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च आयोजित है जिसकी अंतिम तैयारी के रूप में सदर अनुमंडल, दरभंगा के सचिव सरोज झा के द्वारा आपात बैठक का आयोजन किया गया. पढ़े पूरी खबर
दरभंगा: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, राज्य संघ के आदेशालोक में प्रमंडल दरभंगा के द्वारा आहूत 20 मई को शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च आयोजित है जिसकी अंतिम तैयारी के रूप में सदर अनुमंडल, दरभंगा के सचिव सरोज झा के द्वारा आपात बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता उपस्थित सदस्यों की सर्वसहमति से संघ की महिला नेत्री व मनोनीत प्रमंडल प्रतिनिधि प्रतिभा पाठक ने किया। इस बैठक में सभी स्तर के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित प्रतिरोध मार्च के लिए अपनी-अपनी तैयारियों से अवगत कराया। अनुमंडल सचिव सरोज झा ने कठिन मेहनत हेतु सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए हौसला अफजाई की।
बैठक में राज्य कार्यकारिणी के तरफ से संयुक्त सचिव मनोज राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य उदय चंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष भारतेंदु कुमार आदि ने तैयारियों का रोड मैप प्रस्तुत किया। तैयारियों का जायजा देते हुए बिरौल के अनुमंडल सचिव उमेश मंडल, केवटी के प्रखंड सचिव मो. नेहाल अहमद, बहादुरपुर प्रखंड के सचिव डॉ.कुमार मदन मोहन ने विश्वास दिलाया प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक होगा और बिहार सरकार के सत्ता के दंभ का दलन करने में मील का पत्थर साबित होगा।
संघ के वरिष्ठ सदस्य के रूप में अमिताभ कुमार सिंह, इंद्र देव राय, नमीश कुमार चौधरी , सुरैया मजाहिर , संजीव कुमार ठाकुर व प्रकाश झा आदि ने क्रांतिकारी उद्बोधन किया व नियोजित शिक्षकों के लिए लागू काले कानून के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च में दरभंगा,समस्तीपुर, और मधुबनी से हजारों की संख्या में उपस्थिति हेतु प्रतिबद्धता दिखाई।