विश्वविद्यालय के ऑडियो- वीडियो लैब में बी एड रेगुलर तथा डा एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा परिसर स्थित एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर में स्थापित ऑडियो- वीडियो लैब में बी एड रेगुलर तथा डा एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा परिसर स्थित एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर में स्थापित ऑडियो- वीडियो लैब में बी एड रेगुलर तथा डा एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, विश्वविद्यालय तकनीकी सेल के इ मुकुंद माधव एवं इ एस टी हसन, डा जयशंकर, डा पंकज कुमार चौधरी, डा गीता सिन्हा, डा रश्मि कुमारी, गोविन्द कुमार, उदय कुमार, डा रेशमा तबसुम, डा कुमारी स्वर्णरेखा, डा कुमारी बबीता रानी, डा निधि वत्स, प्रसेनजीत राय, डा एम आर बेग, दीपेन्द्र कुमार झा, डा ब्रजेश कुमार, डा संतोष कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, कुमार सत्यम, प्रशांत कुमार झा, मो जहीरुद्दीन, अर्जुन कामती तथा भरत कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।
अपने उद्घाटन संबोधन में लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने कहा कि ऑडियो एवं वीडियो ऑनलाइन पढ़ाई के प्रभावी तरीके बनते जा रहे हैं, जिनके माध्यम से छात्रों को अधिक लाभान्वित किया जा सकता है। आज व्याख्यानों के रिकॉर्ड के लिए ऑडियो एवं वीडियो एक असाधारण विकल्प के रूप में मौजूद है। उन्होंने कहा कि ऑडियो- वीडियो लैब आधुनिक तकनीकों से लैस है, जिसके माध्यम से शिक्षक असंख्य छात्र- छात्राओं को लाभ पहुंचाने में सक्षम हो सकते हैं। इसके माध्यम से प्रभावी तरीके से पाठ्यक्रमों को छात्रों तक पहुंचाना संभव है। छात्र व्याख्यानों को सुरक्षित रखकर नियमित समयांतराल पर बार- बार सुन या देखकर लाभ उठा सकते हैं।
डा चौरसिया ने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने 30 से 40 मिनट के व्याख्यान- रिकॉर्ड से पहले उनका पूर्वाभ्यास अवश्य करें। साथ ही विभागाध्यक्ष से स्वीकृत कराकर ही आएंगे। इ मुकुंद माधव ने कहा कि इस लैब में दो यूनिट हैं, जिनमें कंट्रोल यूनिट तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराता है, जबकि परफॉर्म यूनिट में शिक्षक अपने व्याख्यानों को रिकॉर्ड कराते हैं। शिक्षक अपनी सुविधानुसार कॉलर माइक या हैंड माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिकॉर्डेड व्याख्यान विश्वविद्यालय के एसेट होंगे, जिनका कॉपीराइट विश्वविद्यालय के पास ही रहेगा।
कार्यशाला के प्रश्नोत्तर सत्र में डा एम आर बेग, राजू कुमार, डॉ कुमारी स्वर्णरेखा, डा जयशंकर, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ पंकज कुमार चौधरी आदि के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर आईटी सेल के सदस्यों ने दिया। शिक्षकों, आईटी सेल के सदस्यों एवं आयोजकों का स्वागत एस टी हसन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राम भरत चौहान ने किया।