लूट, चोरी और नेपाल तक तस्करी करने वाला बाइक गिरोह ध्वस्त सिंहवाड़ा पुलिस की सूझबूझ और दबिश से राजा-छोटू और दुःखी यादव गिरफ्तार, चार बाइक, तीन मोबाइल और मास्टर चाबियां बरामद
अपराध और असुरक्षा के इस दौर में जब आम आदमी की नींद भी अपने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की सुरक्षा को लेकर टूट जाती है, तभी अचानक पुलिस की एक बड़ी सफलता जनमानस में उम्मीद की नई किरण जगाती है। सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने ठीक वैसा ही काम कर दिखाया है। अपनी मुस्तैदी, सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसकी वजह से दरभंगा समेत आसपास के जिलों के लोग लंबे समय से परेशान थे. पढ़े पूरी खबर.......

दरभंगा। अपराध और असुरक्षा के इस दौर में जब आम आदमी की नींद भी अपने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की सुरक्षा को लेकर टूट जाती है, तभी अचानक पुलिस की एक बड़ी सफलता जनमानस में उम्मीद की नई किरण जगाती है। सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने ठीक वैसा ही काम कर दिखाया है। अपनी मुस्तैदी, सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसकी वजह से दरभंगा समेत आसपास के जिलों के लोग लंबे समय से परेशान थे।
Advertisement
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, तीन मोबाइल फोन और दो मास्टर चाबियां बरामद हुईं। इन बरामदगियों ने न केवल पुलिस की कार्यकुशलता पर मुहर लगाई है, बल्कि आम नागरिकों को यह भरोसा भी दिलाया है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित क्यों न हो, कानून के लंबे हाथ उससे कहीं ज़्यादा मज़बूत होते हैं।
Advertisement
गिरफ्तारी की कहानी कैसे पुलिस ने चोरों को दबोचा
पुलिस की यह कार्रवाई किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं थी। त्वरित छापेमारी के दौरान सिंहवाड़ा पुलिस ने सबसे पहले राजा कुमार (22, लखनपुर, मुजफ्फरपुर) और छोटू कुमार (26, कोईली, सीतामढ़ी) को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे चोरी की बाइकों को नेपाल में बेचने का कारोबार करते थे। मोबाइल फोन की जांच में तो और भी बड़ा राज़ खुला चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल का फोटोग्राफ और मैसेज सामने आए। इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी दुःखी यादव (30, केरवा, सीतामढ़ी) को भी गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
अपराध का इतिहास राजा कुमार का काला चेहरा
गिरोह का सरगना माना जा रहा राजा कुमार पहले भी लूट और चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह अपराध की दुनिया में पुराना खिलाड़ी माना जाता है। छोटू और दुःखी उसके साथ मिलकर बाइक चोरी का नेटवर्क खड़ा किए हुए थे।
Advertisement
बरामदगी मास्टर चाबियों का रहस्य
पुलिस ने बरामद सामान में चार मोटरसाइकिलें और तीन मोबाइल फोन के साथ-साथ दो मास्टर चाबियां भी पाई हैं। यही मास्टर चाबियां उनकी सबसे बड़ी ताकत थीं, जिनकी मदद से वे मिनटों में बाइक का लॉक तोड़कर उसे उड़ा देते थे। यह बरामदगी साबित करती है कि चोरी किसी संयोग से नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की जाती थी।
Advertisement
जनता में भरोसा अपराधियों की नींद हराम
इस गिरफ्तारी ने क्षेत्र में बड़ा संदेश दिया है। लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं से त्रस्त आम लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने जनता के बीच यह भरोसा मज़बूत किया है कि अपराध कितना भी बड़ा क्यों न हो, पुलिस की पैनी नज़र और सख्त कदम अपराधियों की नींद हराम कर देंगे।
Advertisement
पुलिस की सक्रियता पर जनता की प्रतिक्रिया
लोगों का कहना है कि सिंहवाड़ा थाना पुलिस की यह उपलब्धि काबिले-तारीफ़ है। इसने यह साबित कर दिया कि यदि पुलिस अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर और ईमानदार रहे, तो अपराध की कोई भी जड़ गहरी नहीं जम सकती। यह कार्रवाई सिर्फ़ बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश नहीं है, बल्कि अपराध जगत को खुला संदेश है “अब और नहीं, कानून का शिकंजा हर हाल में गिरेगा।”
Advertisement
भविष्य की कार्यवाही
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी।