दरभंगा DM Rajeev Roshan और SSP Awakash Kumar ने किया VVPAT-FLC कार्यों की तैयारी का निरीक्षण, राजनीति दलों के प्रतिनिधि भी रहे साथ
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि की उपस्थिति में संयुक्त रूप से दरभंगा, बहादुरपुर प्रखंड के परिसर में अवस्थित ईवीएम /वीवीपैट वेयर हाउस वीवीपैट/एफएलसी कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया गया. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि की उपस्थिति में संयुक्त रूप से दरभंगा, बहादुरपुर प्रखंड के परिसर में अवस्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस वीवीपैट/एफएलसी कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया गया।
साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें एफएलसी कार्य से संबंधित प्रशिक्षण विस्तापूर्वक दिया गया और सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से एफएलसी कार्य के क्रम में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार के साथ-साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार झा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, बासपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल,भाजपा के प्रतिनिधि अशोक नायक, भाकपा माले के प्रतिनिधि हरि पासवान,जदयू के प्रतिनिधि जवाहरलाल शर्मा एवं निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।