दरभंगा:- सिंधी समाज ने सादगी से मनाया झूलेलाल वार्षिकोत्सव, निकाली शोभायात्रा
दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय पूज्य झूलेलाल महोत्सव आज गुरूवार को परम पूज्य बहिराणा साहिब की स्मृति के साथ आकर्षक शोभा यात्रा एवं विभिन्न धार्मिक महत्त्व वाली झांकियों के परिभ्रमण एवं देर शाम मब्बी स्थित बागमती नदी में विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। सिन्धी पंचायत, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय पूज्य झूलेलाल महोत्सव आज गुरूवार को परम पूज्य बहिराणा साहिब की स्मृति के साथ आकर्षक शोभा यात्रा एवं विभिन्न धार्मिक महत्त्व वाली झांकियों के परिभ्रमण एवं देर शाम मब्बी स्थित बागमती नदी में विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। झूलेलाल महोत्सव के अंतिम दिन आज पूजा-अर्चना के बाद कटहलवाड़ी स्थित झूलेलाल मन्दिर से शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई। शहर में भ्रमण करने के बाद देर शाम मब्बी स्थित बागमती नदी में विसर्जित की गई।
झूलेलाल महोत्सव के अन्तिम दिन आज प्रात: अखण्ड ज्योति को पूर्णाहुति दी गयी। साईं झूलेलाल मंदिर की प्रबंधक भाईन देवी, लाजवंती देवी, आशा देवी, मधु कलमानी, तारा अगटवानी, करमा लखमानी, एवं पुष्पा टैकचंदानी एवं सिंधी पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार लखमानी, शाबूमल, जय किशन लाल, राजकुमार मारीवाला, सिद्धुमल, राकेश कुमार, जयराम दास, विजय जुमनानी, जीवन दास लखमानी, मुकेश गंगनानी, निर्मल अठवाणी, राजू अठवाणी, विजय सिंह, रमेश चावला, जगत जुमनानी, सोनु कृपलानी और महेश अटवाणी आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे।