दरभंगा में जाम पर DM का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू सड़क किनारे दुकान लगाकर बैठे लोग सतर्क हो जाएँ… प्रशासन ने अंतिम चेतावनी दे दी है, अब नहीं माना तो फिर ठेला–दुकान भी जायेगा और जुर्माना भी भारी चलेगा!
शहर की बढ़ती आबादी और संकरी होती सड़कों के बीच दरभंगा आज जिस समस्या से दो-चार है, वह केवल एक यातायात समस्या नहीं, बल्कि शहर के धड़कते दिल पर पड़ा हुआ बोझ है। इसी नब्ज़ को पकड़ते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें शहर की जाम समस्या को खत्म करने को लेकर कई निर्णायक फैसले लिए गए. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा, 21 नवम्बर 2025: शहर की बढ़ती आबादी और संकरी होती सड़कों के बीच दरभंगा आज जिस समस्या से दो-चार है, वह केवल एक यातायात समस्या नहीं, बल्कि शहर के धड़कते दिल पर पड़ा हुआ बोझ है। इसी नब्ज़ को पकड़ते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें शहर की जाम समस्या को खत्म करने को लेकर कई निर्णायक फैसले लिए गए। इस उच्चस्तरीय बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि प्रत्येक अधिकारी को जमीन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के सख़्त निर्देश दिए गए।

अवैध ठेला–दुकानों पर बड़ी कार्रवाई का आदेश: बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क किनारे अवैध रूप से फैले ठेला, फड़ और दुकानों को शहर के जाम की सबसे बड़ी जड़ बताते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पहले माइकिंग द्वारा पूर्व सूचना दें फिर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएँ... आपको बता दे की यह पहली बार है जब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए इतनी स्पष्ट और चरणबद्ध कार्ययोजना तय की है।

Advertisement
यातायात थाना को अतिरिक्त बल मिलेगा: दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने जाम की भीषण स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि यातायात थाना को 10 अतिरिक्त सिपाही और 1 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती तत्काल की जाए। इसके साथ ही शहर में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।

इन प्रमुख स्थलों पर विशेष निगरानी: जिले में सबसे अधिक जाम वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी ने इन स्थानों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वीआईपी रोड, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, कर्पूरी चौक, तथा अन्य सभी प्रमुख मार्ग इन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने, सड़क किनारे अवैध पार्किंग खत्म करने और दुकानदारों को नियमबद्ध करने की पहल शुरू होगी।

Advertisement
जिला प्रशासन ने की आमजनों से अपील: समारोह के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को जाम से मुक्त करना प्रशासन की प्राथमिकता है, पर यह तभी संभव है जब नागरिक भी सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन सभी की ज़िम्मेदारी है। दरभंगा में जाम की समस्या वर्षों से निवासियों के धैर्य की परीक्षा लेती रही है। सुबह-शाम शहर के प्रमुख मार्गों पर चलना मानो एक ‘संघर्ष यात्रा’ में शामिल होना होता है। प्रशासन की यह बैठक उम्मीद का एक नया दरवाज़ा खोलती है। अगर निर्देश जमीन पर ईमानदारी से लागू हुए, तो आने वाले दिनों में शहर का ट्रैफिक सुधर सकता है और आमजन को राहत मिल सकती है।
