दरभंगा पुलिस ने अंतरजिला लूटेरा गिरोह का किया खुलासा, लूट की बाइक और मोबाईल के साथ किया गिरफ्तार
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के फुलतोड़ा जाने वाली सड़क पर 10 अप्रैल 23 को तीन बदमाशो ने सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए संजय पौदार को रोककर उसे डरा धमका कर नया ग्लैमर बाइक एवं मोबाइल फ़ोन को छीन लिया। जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की शिकायत कुशेश्वरस्थान थाना में किया। अनुसंधान के कम में टेक्निकल टीम और सुत्र के माध्यम से पुलिस ने समस्तीपुर जिला के बसुआ गांव में छापेमारी कर एक बदमाश को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के फुलतोड़ा जाने वाली सड़क पर 10 अप्रैल 23 को तीन बदमाशो ने सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए संजय पौदार को रोककर उसे डरा धमका कर नया ग्लैमर बाइक एवं मोबाइल फ़ोन को छीन लिया। जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की शिकायत कुशेश्वरस्थान थाना में किया। अनुसंधान के कम में टेक्निकल टीम और सुत्र के माध्यम से पुलिस ने समस्तीपुर जिला के बसुआ गांव में छापेमारी कर एक बदमाश को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। तथा उसके निशानदेही पर दो बाइक को बरामद किया। वही अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है। उक्त बातें की जानकारी बिरौल के डीएसपी मनीष चंद्र ने प्रैसवार्ता कर कही।
Advertisement
वही बिरौल डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि संजय पौदार 10 अप्रैल को संध्या 7 बजे कुशेश्वर स्थान बाजार से अपने घर उसड़ी जा रहे थे। उसी क्रम में कमला बलान बाँध से 200 फिट लगभग पश्चिम कुशेश्वर स्थान से फुलतोड़ा जाने वाला सड़क के पास पहले से घात लगाए तीन अपराधी ने बुलेट में पेट्रोल खत्म होने के बहाने रोक लिया और फिर डरा धमका कर उनक नया ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं एंड्रयायड मोबाईल फोन छीनते हुए पश्चिम दिशा कि ओर तेजी से भाग गया। छिनतई की घटना के पीड़ित के द्वारा शिकायत के आधार पर थाना में कांड दर्ज कर विधिवत कांड अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
Advertisement
मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनिकी सहायता एवं मानव सूत्र के माध्यम से इस कांड में लूटी गई मोबाईल फोन के साथ गोविन्द कुमार को समस्तीपुर जिला के बसुआ ग्राम से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गोविन्द ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए, इस घटना में शामिल दो अन्य बदमाश कुनाल कुमार और राम नंदन यादव का नाम बताया। जो समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के रहने वाले है।
Advertisement
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुनाल यादव के ससुराल ''छपा" में छापेमारी कर लूटी गई ग्लैमर मोटरसाईकिल तथा लूट की घटना में उपयोग किया गया बुलेट मोटरसाईकिल को बरामद किया। वही मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई है। जो गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। वही उन्होंने कहा सभी बदमाशो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।