दरभंगा के इस स्कूल के होनहारों का कमाल; सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में 9 छात्र-छात्राओं ने जिले के टॉप 10 सूची में दर्ज करवाया अपना नाम
सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2024 के परिणाम घोषित होते ही दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। जिले के टॉप 10 रैंकर की जारी सूची में छठी से दसवीं कक्षा को मिलाकर कुल 9 छात्रों ने जगह बनाई है. पढ़े पुरी खबर........
दरभंगा:- सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2024 के परिणाम घोषित होते ही दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। जिले के टॉप 10 रैंकर की जारी सूची में छठी से दसवीं कक्षा को मिलाकर कुल 9 छात्रों ने जगह बनाई है। कक्षा 6 से आयुष कुमार झा, मोहम्मद मोबश्शिर, और प्रतीक राज; कक्षा 7 से अपर्णा और मोनू कुमार; कक्षा 8 से ध्रुव राज, अभिनव झा और रिशु कुमार एवं कक्षा 10 से मानवी कर्ण ने शीर्ष मेधा सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
ध्रुव राज, डिस्ट्रिक्ट रैंक:1, क्लास 8 दरभंगा पब्लिक स्कूल
विद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान न केवल विद्यालय पाठ्यक्रम बल्कि भविष्य के प्रतियोगिताओं के लिए भी महत्वपूर्ण विषय है, और इस विषय की परीक्षा में अव्वल होना गर्व का विषय है। उन्होंने ख़ास तौर पर कक्षा आठ के ध्रुव राज का जिक्र किया जिसने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अभिजीत राज, डिस्ट्रिक्ट रैंक:1, क्लास 7 दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल
विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रतियोगिता में दरभंगा पब्लिक स्कूल की सहयोगी संस्था रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के छात्र अभिजीत राज ने सातवीं कक्षा में ज़िले में पहला स्थान प्राप्त किया है. विदित हो कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था।