दरभंगा आईजी ललन मोहन प्रसाद से मिले भाकपा (माले) का प्रतिनिधिमंडल, रजवाड़ा कांड में झूठे मुकदमे में जेल भेजे गए माले नेता पप्पू खान को रिहा करने की मांग की गई
रजवाड़ा कांड में साजिश के तहत गिरफ्तार किए गए भाकपा (माले) नेता मकसूद आलम पप्पू खां को जांच कर बरी करने व निर्दोष लोगों को फंसाने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर भाकपा (माले) का प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद से मिला। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। रजवाड़ा कांड में साजिश के तहत गिरफ्तार किए गए भाकपा (माले) नेता मकसूद आलम पप्पू खां को जांच कर बरी करने व निर्दोष लोगों को फंसाने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर भाकपा (माले) का प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद से मिला। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद शामिल थे।
माले प्रतिनिधिमंडल ने आईजी से वार्ता कर कहा कि मकसूद आलम पप्पू खां और माले का कोई नेता रजवाड़ा के घटना के दौरान रजवाड़ा में मौजूद नहीं थे लेकिन पुलिस ने साजिश कर एफआईआर में नाम नहीं होने के बावजूद मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया। घटना के दिन उनके मोबाइल लोकेशन व प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर कराए गए वीडियो फुटेज से भी स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन साजिश करके उनको लगभग एक महीने से जेल में बंद किए हुए हैं। इन स्थितियों में अपने स्तर पर जांच कर न्याय दिलाएं।