डीएमसीएच के कुव्यवस्था के साथ साथ सीनियर और जूनियर डाक्टर के निजी क्लिनिक चलाने पर रोक लगाने को लेकर भाकपा माले का धरना
स्वस्थ्य बिहार हमारा अधिकार अभियान के तहत आज भाकपा (माले) महानगर कमिटी द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर डीएमसीएच अस्पताल अधीक्षक के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा। स्वस्थ्य बिहार हमारा अधिकार अभियान के तहत आज भाकपा (माले) महानगर कमिटी द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर डीएमसीएच अस्पताल अधीक्षक के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना के माध्यम से डीएमसीएच के अस्तित्व को बचाने, तैयार सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को चालू करने, डीएमसीएच ओपीडी में डाक्टर द्वारा लिखे गए सभी दवा उपलब्ध कराने, एमआरआई सहित अन्य जांच की सुविधा मुफ्त बहाल करने, डीएमसीएच के सीनियर और जूनियर डाक्टर के निजी क्लिनिक चलाने पर रोक लगाने, समय पर अस्पताल आने की गारंटी करने, ठेका पर पांच साल से अधिक कार्यरत ट्रॉली मैन, सफाई कर्मी सहित अन्य सभी अस्थायी कर्मी को स्थायी करने, डीएमसीएच को आधुनिक सुविधा से लैस करने, तथा न्यूरो का डाक्टर बहाल करने सहित अन्य मांग को उठाया गया है।
इस मौके पर माले महानगर की ओर से योगेन्द्र राम की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को माले महानगर सचिव सदीक भारती, माले राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, शिवन यादव, ऐपवा नेत्री साधना शर्मा और रानी सिंह, भूषण मंडल, रंजन प्रसाद सिंह, कामेश्वर पासवान, दिनेश मंडल, मो. वाहिद, संजय कुमार, मो. रिजवान, मोजम्मद मोजिम, विक्की कुमार, मोहन पासवान आदि शामिल थे।