रिस्टोरिंग द यूथ-2024″ के आलोक में बेनीपुर मंडल कारा में जुवेनाइल जस्टिस कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर अवर न्यायाधीश-सह-प्राधिकार सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में नालसा के तहत चलाये गये देशव्यापी अभियान "रिस्टोरिंग द यूथ-2024" के आलोक में उपकारा बेनीपुर में जुवेनाइल जस्टिस कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पढ़े पूरी खबर.......

रिस्टोरिंग द यूथ-2024″ के आलोक में बेनीपुर मंडल कारा में जुवेनाइल जस्टिस कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रिस्टोरिंग द यूथ-2024″ के आलोक में बेनीपुर मंडल कारा में जुवेनाइल जस्टिस कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दरभंगा :- माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर अवर न्यायाधीश-सह-प्राधिकार सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में नालसा के तहत चलाये गये देशव्यापी अभियान "रिस्टोरिंग द यूथ-2024" के आलोक में उपकारा बेनीपुर में जुवेनाइल जस्टिस कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

                              ADVERTISEMENT

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता विनय कुमार झा ने कहा कि जुवेनाइल आरोपी को जेल में रखने का प्रावधान नहीं है। जुवेनाइल को बाल सुधार गृह में रखा जाता है,विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालकों के कानूनी प्रक्रिया में हर पहलू पर बालकों के हित को ध्यान में रखा जाता है। जेल में बंद ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लगता है कि अपराध किए जाने के समय उसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी तो वह अपने को जुवेनाइल घोषित कराने की मांग करे।

इसके लिए यदि मैट्रिक का प्रमाण पत्र या विद्यालय से निर्गत कोई जन्म तिथि संबंधी प्रमाणपत्र आदि हो तो प्रक्रिया बहुत आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान 28 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगा,इस दौरान जुवेनाइल को प्राधिकार की ओर से निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर पैनल अधिवक्ता सुधा रानी, मो.हैदर अली, जेलर भजन दास, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पीएलवी नितीश कुमार राम आदि उपस्थित थे।