युवाओं ने सरकारी शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा- टीचर केवल सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि राष्ट्र के निर्मता

तारडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उत्तरवाई टोला बैंका के शिक्षकों के बेहतरीन योगदान के लिए अनुराग सिंह गौतम की अगुवाई में इस पंचायत के युवाओं के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर...

युवाओं ने सरकारी शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा- टीचर केवल सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि राष्ट्र के निर्मता

दरभंगा:- तारडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उत्तरवाई टोला बैंका के शिक्षकों के बेहतरीन योगदान के लिए अनुराग सिंह गौतम की अगुवाई में इस पंचायत के युवाओं के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अनुराग सिंह गौतम ने कहा की शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही कोई छीन सकता। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि इसके विपरीत बांटने पर बढ़ता ही जाता है। इसीलिए हमको याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है इसकी वजह से हमें हमारे समाज में सम्मान मिलता है। जिससे हम समाज में सर उठा कर जी सकते हैं।

गौतम ने कहाँ की इस स्कूल के तमाम शिक्षक अलग-अलग तरीकों से छात्र छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक बेहतर शिक्षा और सरकार के नियमानुसार मध्या भोजन सभी शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर अमल रहते हैं। इनके प्रधानाचार्य अफताब की अगुवाई में सभी छात्र छात्राएं नित दिन ड्रेस कोड और पढ़ाई के प्रति उत्साहित होकर अपने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन स्कूल आते हैं। यहां के शिक्षक लोग शिक्षा के प्रति तत्परता से शिक्षा के प्रति एक अलग ही मान सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। प्रखंड के और से भी स्कूल इस तरह से शिक्षा को महत्व दें इसलिए यहां के युवा निजामुद्दीन, नुरुद्दीन, फुद्दीन, अफजल, युवराज, रोहित, कीर्ति, नरेश और भी युवाओं के द्वारा यहां के शिक्षक आफताब, राजू रमन, कैलाश पासवान को सम्मानित किया गया।