बाढ़ को लेकर जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा में की समीक्षा बैठक, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
बिहार सरकार के जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा शनिवार को दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ सिंचाई एवं बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - बिहार सरकार के जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा शनिवार को दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ सिंचाई एवं बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ के साथ ही खगरिया, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर पांचो डिवीजन के इंजीनियर उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री संजय कुमार झा ने मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
Advertisement
बैठक में बाढ़ से सुरक्षा के लिए किये गये तटबंध सुरक्षा व कटाव निरोधक कार्य की समीक्षा की गई। जिसमें अपर मुख्य सचिव ने कहा कि तटबंध पर जितने भी संवेदनशील स्थल चिन्ह्ति है, वहाँ बालू एवं बैग उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बैग में मिट्टी नहीं भरा जाना चाहिए, नही तो यह बाढ़ में दह जाएगा। इसके अतिरिक्त बालू आपूर्ति के लिए ट्रेक्टर एवं संवेदक चिन्ह्ति रखे जाए। उनके मोबाईल नम्बर रखे जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत बालू की व्यवस्था की जा सके, सुरक्षित मजदूरों की दूरभाष सूची रखी जाए।
वही संजय कुमार झा ने कहा कि बाँध पर गश्ती लगाने वाले मजदूरों को जैकेट, जल संसाधन विभाग अंकित टोपी, एक सिटी, छाता एवं टॉर्च उपलब्ध कराई जाए तथा उनके निरीक्षण स्थल निर्धारित एवं चिन्ह्ति होनी चाहिए, ताकि उन्हें पता रहे की कहाँ से कहाँ तक के बाँध की निगरानी की जिम्मेवारी उन पर है। वही दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में विभिन्न बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल द्वारा किये जा रहे तटबंध सुरक्षा एवं कटाव निरोधक निर्माण कार्य की समीक्षा बारी-बारी से की गई तथा संबंधित अधिकारी को दिन-रात काम कराकर यथाशीघ्र लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
Advertisement
वही बैठक के बाद मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई है। जिसमे खगरिया, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर पांचो डिवीजन के इंजीनियर के साथ एक एक चीज पर हमलोगों रिव्यू किया है। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ सहित कई अधिकारी व दरभंगा के जिलाधिकारी भी मौजूद थे। इन सभी के साथ डिटेल में सर्वे हुआ है। लगभग सभी जगह हम लोगों का काम कंप्लीट हो चुका है। पूरे अलर्टनेस पर जल संसाधन विभाग है। बाढ़ को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है।