दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर 19 फरवरी को करेंगे बहुप्रतीक्षित लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का शिलान्यास

बहुप्रतीक्षित लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का शिलान्यास आगामी 19 फरवरी को स्थानीय सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर लहेरियासराय स्टेशन के निकट करेंगे. पढ़े पूरी खबर...

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर 19 फरवरी को करेंगे बहुप्रतीक्षित लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का शिलान्यास

दरभंगा। बहुप्रतीक्षित लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का शिलान्यास आगामी 19 फरवरी को स्थानीय सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर लहेरियासराय स्टेशन के निकट करेंगे। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि बीते कई वर्षों से लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर प्रयासरत थे। इस विषय को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे चेयरमैन सहित पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से कई बार मिल चुके थे और विभिन्न रेल संबंधी स्थायी समिति की बैठक में कई बार इसको लेकर आवाज उठाए थे।

उन्होंने कहा कि 5.23 करोड़ की लागत से इस लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का निर्माण होगा और अगले नौ महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। उक्त लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज के बन जाने से कई प्रखंड एवं पंचायत के लाखों लोग लाभान्वित होंगे और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा की बीते दिनों समपार फाटक संख्या 21 चट्टी गुमटी पर आरओबी निर्माण हेतु निविदा भी प्रकाशित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन पर 02 करोड़ की लागत से 3 रैंप का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

वहीं 2.5 करोड़ की लागत से स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। 36 लाख की लागत से 3600 स्क्वायर फीट परिसर का सौंदर्यीकरण सहित नए पार्किंग स्थल का निर्माण प्रगति पर है। सांसद ने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधा में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। उन्होंने कहा कि 01 करोड़ की लागत से कोच गाइडेंस सिस्टम और डिस्प्ले सिस्टम लगाने हेतु भी निविदा हो चुका है। सांसद ने इस बहुप्रतीक्षित लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान करने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है।

सांसद ने कहा कि आज सभी स्टेशन पर यात्री सुविधा एवं विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इधर सांसद ने लहेरियासराय स्टेशन का निरीक्षण किया। इस क्रम में उनके साथ स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल अभियंता प्रथम विजय कुमार सिंह, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।