दरभंगा के विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कार्यरत सेवानिवृत्त टीचर व कर्मचारियों को दस माह के डीए राशि का होगा भुगतान
हाल ही में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मियों के ग्रेजुएटी एवं अर्जित अवकाश मद में 3,06,47,018/- रुपए की राशि भी भुगतान हेतु कोषागार प्रेषित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के 10 माह के डीए मद की वर्धित 3% की राशि 3,45,66,075/- रुपए तथा पेंशनधारियों के डीए मद की वर्धित 3% की राशि 4,20,82,251/- रुपए के साथ ही हाल ही में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के ग्रेच्युटी तथा अर्जित अवकाश मद में राज्य सरकार से प्राप्त 3,06,47,018 रुपए की राशि विश्वविद्यालय द्वारा दरभंगा जिला कोषागार को भुगतान हेतु पत्र भेज दिया गया है।
कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य सरकार से राशि प्राप्त होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर शीध्र ही कार्यरत कर्मियों एवं पेंशनधारियों के लिए भुगतान हेतु राशि भेज दी जानी चाहिए। उक्त निर्देश के आलोक में विगत वर्ष से ही इस तरह की कार्य- संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थापित हुई है। ज्ञातव्य है कि उक्त राशि राज्य सरकार से हाल ही में प्राप्त हुई थी। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने वित्त पदाधिकारी कैलाश राम, सहायक वित्त पदाधिकारी डॉ श्रीमोहन झा तथा पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान के साथ ही उनके कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई देते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही सरकार से प्राप्त राशि का भुगतान शीघ्रता से संभव हो सका है।