दरभंगा के नव-स्थापित प्रेस क्लब के प्रांगण में पहली बार जगमगाई पत्रकारिता की लौ राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सत्य, साहस, लोकतांत्रिक जागरूकता और निष्पक्ष अभिव्यक्ति के संकल्प को समर्पित ऐतिहासिक समारोह, जहाँ शब्दों की मर्यादा, संवाद की गरिमा और पत्रकारिता के नए अध्याय की शुरुआत एक साथ दर्ज हुई
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को दरभंगा प्रेस क्लब का वातावरण पत्रकारिता की जिम्मेदारी, स्वतंत्रता और जनसेवा के संकल्प से सराबोर रहा। अवसर था जिलास्तर पर आयोजित विशेष परिचर्चा एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का, जिसमें जिले के अनेक वरिष्ठ मीडिया कर्मियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की. पढ़े पूरी खबर......
दरभंगा, 16 नवंबर 2025 : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को दरभंगा प्रेस क्लब का वातावरण पत्रकारिता की जिम्मेदारी, स्वतंत्रता और जनसेवा के संकल्प से सराबोर रहा। अवसर था जिलास्तर पर आयोजित विशेष परिचर्चा एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का, जिसमें जिले के अनेक वरिष्ठ मीडिया कर्मियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सत्य, विवेक और निर्भीक पत्रकारिता ही समाज को दिशा देती है। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री सत्येंद्र प्रसाद ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का प्राणतत्व है, और तथ्य आधारित सूचना ही लोकतांत्रिक विमर्श की रीढ़ मानी जाती है।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में सूचनाओं की बाढ़ है, परंतु सत्य की रोशनी उसी के माध्यम से आती है जो अपने समझ और संवेदना के साथ तथ्य की परख करना जानता हो। पत्रकार का दायित्व केवल खबर लिखना नहीं, बल्कि समाज को भ्रम से बचाना और प्रशासन तथा जनता के बीच भरोसे का सेतु खड़ा करना भी है।

उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं मतदाता सूची संशोधन, चुनावी दायित्वों और मतगणना के दौरान मीडिया द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि हर चुनौतीपूर्ण स्थिति में पत्रकारों ने अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाया है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों और अपुष्ट सूचनाओं से बचते हुए पत्रकारों को हर खबर की पुष्टि कर ही उसे जनता तक पहुंचाना चाहिए।

इसके बाद उपस्थित पत्रकारों ने भी मीडिया की पहचान, निष्पक्ष नैतिकता, स्थानीय मुद्दों पर सजगता और जनता की आवाज़ को उचित मंच देने से जुड़े अपने विचार रखे। सभा में शामिल पत्रकार संजय कुमार राय, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, फिरोज अहमद, प्रभास रंजन, संतोष दत्त झा, दीपक झा, इरफान अहमद पैदल, शरफे आलम, रमन चौधरी, सोनू कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पत्रकारिता की चुनौतियों एवं दायित्वों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस, जो हर वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है, संवाद की जिम्मेदारी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की भूमिका को स्मरण कराने का अवसर होता है। दरभंगा प्रेस क्लब में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि पत्रकारिता की आत्मा को झकझोरने वाला ऐसा मंच भी बना जहाँ स्वतंत्र, संवेदनशील और जवाबदेह पत्रकारिता के नए आयामों पर सार्थक चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों ने यह संकल्प दोहराया कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सर्वोपरि रखते हुए सत्य, निष्पक्षता और संवेदनशीलता को हमेशा प्राथमिकता देंगे।
