इंटर की परीक्षा में 62 केन्द्रों पर शामिल होंगे 46,249 परीक्षार्थी जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा

जिला स्कूल, दरभंगा में जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2023 के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ब्रीफिंग की. पढ़े पूरी खबर

इंटर की परीक्षा में 62 केन्द्रों पर शामिल होंगे 46,249 परीक्षार्थी जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा

दरभंगा। जिला स्कूल, दरभंगा में जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2023 के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ब्रीफिंग की।

सभी को ब्रीफिंग करते हुए जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक- 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08, 09, 10 एवं 11 फरवरी, 2023 को दो पाली में यथा-प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के 62 परीक्षा केन्द्र जिसमें सदर अनुमण्डल अन्तर्गत 52 परीक्षा केन्द्र, बेनीपुर अनुमण्डल अन्तर्ग 03 परीक्षा केन्द्र एवं बिरौल अनुमण्डल अन्तर्गत 07 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा में लगभग 46 हजार 249 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बैठक में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक जिलाधिकारी को बनाया जाता हैं। उक्त के आलोक में इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा "राजा" को नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह को सहायक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त अमृता बैंस जिला मुख्यालय स्थित सभी परीक्षा केन्द्र के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा वे आवंटित क्षेत्र स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों पर उक्त परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन कराएंगे।