लाठी भांजने वाले एडीएम पर कब, और क्या होगी कार्रवाई ,सैकड़ों अभ्यर्थियों पर तो हो गया एफआईआर
राजधानी के सड़क पर लाठी भांज रहे एडीएम के के सिंह के आक्रामकता को सभी ने वीडियो में देखा । डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संज्ञान में लिया और डीएम को जांच का आदेश दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पटना (मिथिला जन जन की आवाज ):- राजधानी के सड़क पर लाठी भांज रहे एडीएम के के सिंह के आक्रामकता को सभी ने वीडियो में देखा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संज्ञान में लिया और डीएम को जांच का आदेश दिया। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने सीटी एसपी मध्य और डीडीसी पटना को लेकर संयुक्त टीम गठित किया हैं और दो दिनों में रिपोर्ट मांगा गया हैं । एडीएम के के सिंह द्वारा हिंसात्मक कार्रवाई की चारों तरह निंदा हो रही हैं ,इनके कृत से बिहार की छवि बदनाम हुई हैं । विपक्षी पार्टी कार्रवाई को लेकर अड़ी हुई हैं।
सरकार क्रुर एडीएम पर क्या कार्रवाई करती है यह समय बताएंगा। लेकिन पटना प्रशासन की कार्रवाई ने सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद जरूर कर दिया हैं । अज्ञात सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने कोतवाली थाने में विभिन्न संगीन धारा में एफआईआर दर्ज किया गया हैं । सीटी एसपी (मध्य ) और डीडीसी के रिपोर्ट में ऐसा उल्लेख जरूर रहेगा की टीईटी अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गये ।
इसलिए बल का प्रयोग किया गया। शायद ऐसा भी हो की डीएसपी के प्रवेक्षण रिपोर्ट में केस को सही मान लिया जाएं और अनुसंधानकर्ता को यह निर्देश मिले की आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालकर अभियुक्त का सही नाम ,पता पहचान कर कांड दैनिकी में अंकित करें एवं विधि सम्मत कार्रवाई करें । सिटी एसपी ङी कुछ इसी तरह का प्रतिवेदन 2 निकालेंगे। इस तरह सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में चला गया।सरकारी नौकरी लगना तो दूर की बात कोर्ट का चक्कर वर्षों लगाना पड़ेगा ।