बहन के प्यार में दखल करना भाई को पड़ा महंगा, प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया था अमित की हत्या
दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव के समीप आम के बगीचे में 11 जून 23 की सुबह मिट्टी से आधा ढका हुआ एक अज्ञात शव मिला था। अनुशंधान के क्रम में मृत युवक की पहचान कर इस मामले में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव के समीप आम के बगीचे में 11 जून 2023 की सुबह मिट्टी से आधा ढका हुआ एक अज्ञात शव मिला था। अनुशंधान के क्रम में मृत युवक की पहचान कर इस मामले में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है। उक्त बातें की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और चौकिदार से पहचान कराया गया तो शव की पहचान एकमीघाट थाना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट निवासी बबन कुमार राय का पुत्र अमित कुमार के रूप में पहचान किया गया।
Advertisement
वही सागर कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक अमित कुमार के बहन एवं सचिन कुमार के बीच प्रेम प्रंसग चल रहा था। जो मृतक के द्वारा विरोध किया जाता था। जिसपे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव निवासी अभियुक्त सचिन कुमार ने अपने सहयोगी अंश झा, कृष कुमार तथा राहुल कुमार के साथ योजना बनाकर कृष कुमार के मोटर साईकिल का इस घटना में उपयोग कर, घटनास्थल पर ही हत्या कर शव को मिट्टी में ढक दिया गया।
Advertisement
वही उन्होंने कहा कि घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर को घटनास्थल पर बुलाया गया। तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का सफल उद्भेदन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस के साथ तकनीकी शाखा के कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अंश झा तथा कृष कुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो दोनों ने इस घटना में अपना-अपना संलिप्तता स्वीकार किया।
Advertisement
वही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त संलिप्त अंश झा तथा कृष कुमार को किशोर न्याय परिषद् के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है। तथा इस कांड के मुख्य आरोपी सचिन कुमार सहित शेष बचे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। वही उन्होंने कहा कि इनलोगो के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, मोबाईल फोन को बरामद किया गया है। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।