कटघरे में खैनी बेचने वाले के सुपुत्र धर्मवीर ने नीट परीक्षा में 686 अंक लाकर, ऑल इंडिया रैंक 426 सामान्य में तथा पिछड़ा वर्ग में 90 रैंक पाया
स्थानीय बेलादुल्ला, दरभंगा निवासी स्वर्गीय सुरेन्द्र यादव तथा शैल देवी के सुपुत्र धर्मवीर यादव ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु आयोजित नीट परीक्षा में 720 में 686 अंक लाकर सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 426 तथा पिछड़े वर्ग में 90 रैंकिंग प्राप्त किया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- स्थानीय बेलादुल्ला, दरभंगा निवासी स्वर्गीय सुरेन्द्र यादव तथा शैल देवी के सुपुत्र धर्मवीर यादव ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु आयोजित नीट परीक्षा में 720 में 686 अंक लाकर सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 426 तथा पिछड़े वर्ग में 90 रैंकिंग प्राप्त किया है। धर्मवीर दसवीं कक्षा बेला पब्लिक स्कूल, दरभंगा से 10 सीजीपीए के साथ पास कर आई एससी स्थानीय सी एम साइंस कॉलेज से 92% अंक प्राप्त किया था। धर्मवीर के नीट परीक्षा का सेंटर पटना था। इस परीक्षा परिणाम में उसका परसेंटाइल 99.97 है। ज्ञातव्य है कि धर्मवीर के पिता मात्र छठी क्लास पास थे और बेलादुल्ला स्थित कंगवा गुमटी के पास कटघरे में खैनी की छोटी दुकान चलाते थे, जिनका निधन गत वर्ष हो गया था, जबकि उसकी माता शैल देवी निरक्षर हैं।
धर्मवीर चार बहनों में अकेला भाई है, जिनमें दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी है तथा दो बहन छोटी है जो क्रमशः एमएलएसएम कॉलेज की स्नातक तथा एमएआर हाई स्कूल में 10 की छात्रा है। नीट परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन के उपरांत बेलादुल्ला निवासी तथा समाजसेवी प्रेमचन्द्र उर्फ भोलू यादव ने अपने यहां भव्य आयोजन कर गरीब एवं पिछड़े समाज में रहते हुए भी कठिन मेहनत के बदौलत मेडिकल क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने वाले धर्मवीर को पाग- चादर, फूल- माला, कपड़ा आदि सामग्री से स्वागत करते हुए सबका मुंह मीठा कराया। भोलू यादव ने धर्मवीर का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इसकी इस उपलब्धि से सिर्फ बेलादुल्ला ही नहीं, बल्कि दरभंगा जिला के सभी छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा तथा वे इससे प्रेरित होकर अपने लक्ष्य की ओर अधिक तेज गति से अपनी मेहनत और लगन से सफलताएं प्राप्त करेंगे। प्लस टू विद्यालय में रसायन विज्ञान के शिक्षक डा अविनाश कुमार उर्फ बोआ जी झा ने धर्मवीर को एक होनहार छात्र बताते हुए उसे अन्य छात्र- छात्राओं के लिए प्रेरक बताया तथा कहा कि धर्मवीर को किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। मेडिकल की पढ़ाई में जितना वह पढ़ना चाहेगा, हमलोग सामूहिक रूप से आर्थिक सहित हर तरह की मदद करेंगे।
इस अवसर पर धर्मवीर को बधाई देने वालों में प्रेमचंद्र यादव उर्फ भोलू जी, डा अविनाश कुमार उर्फ बुआ जी, मोहन यादव, महादेव यादव, डा अयोध्यानाथ झा, डा मदन कुमार मिश्र, डा आर एन चौरसिया, डा विधानचन्द्र चौधरी, सचिन राम, डा शंकर मिश्र, अन्नू झा, पंकज कुमार मिश्र, लालू , चंदन, पवन यादव, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार एवं जीतू यादव आदि के नाम शामिल हैं।