संदीप तिवारी इस्तीफा दो के नारे से गूंजा दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज: बिगड़े प्रिंसिपल के बोल "तुम बिहारी है थर्ड क्लास".... मचा बवाल, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कॉलेज कैंपस
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं ने गुरूवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया है। उनका कहना है कि कॉलेज में मूलभूत आवश्यकताओं कमी के साथ साथ वहां अनियमितता भी है जिसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन उदासीन है. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं ने गुरूवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया है। उनका कहना है कि कॉलेज में मूलभूत आवश्यकताओं कमी के साथ साथ वहां अनियमितता भी है जिसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन उदासीन है। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर स्थानीय पुलिस कॉलेज पहुंची और आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझाने बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वेलोग प्रिंसिपल के इस्तीफे की बात पर अड़े रहे।
Advertisement
इस संबंध में कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कहना है कि कालेज में सबसे बड़ी समस्या फैकल्टी की है। इस वजह से हमलोगों को पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है। दूसरी समस्या कॉलेज परिसर परिसर के जलजमाव से, जिसे ठीक नहीं कराया जा रहा है। यहाँ पेय पानी की भी गंभीर समस्या है। अगर पंप खराब हो जाता है तो उसकी मरम्मत नहीं कराई जाती है। बिजली कट जाने पर जेनरेटर भी नहीं चलाया जाता है। इस कॉलेज की कई समस्याएं हैं जिसको लेकर हमलोगों ने कई बार प्रिंसिपल से शिकायत की लेकिन इनकी उदासीनता की वजह से हमलोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं लेती है। इसलिए हमारी मांग है कि इस प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाय। जबतक इस प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता या यह इस्तीफा नहीं देते हैं, तबतक हमलोगों का विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। छात्रों का सबसे बड़ा आरोप यह है कि प्रिंसिपल हमलोगों को बात बात पर बिहारी कहकर अपमानित करते हैं।
Advertisement
प्रिंसिपल ने कहा -आरोप गलत, वजह दूसरा है: इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप तिवारी का कहना है कि मुझ पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। कोई प्रिंसपल अपने बच्चों से इस तरह की बात कर सकता है क्या। ये हंगामा सिर्फ और सिर्फ इसलिए है कि कॉलेज में इनलोगों को 75 प्रतिशत उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है। अगर आज इनलोगों को इस 75 प्रतिशत उपस्थिति होने की छूट दे दी जाय तो यही बच्चे मेरी जय जयकार करेंगे।
Advertisement
कालेज में छात्र छात्राओं के हंगामा को शांत कराने पहुंचे सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि इस कॉलेज में छात्र छात्राओं के द्वारा हंगामा करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में कुछ समस्याएं है जो सामने दिख भी रही है। उन समस्याओं के निराकरण के लिए कॉलेज के अथॉरिटी से बात करके निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। रही बात इनलोगों के प्रिंसिपल को हटाने या इस्तीफा देने की, तो यह बात उचित स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।