विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित हुआ फुटबॉल लीग मैच का महाकुंभ
दरभंगा: विश्वविद्यालय मैदान दरभंगा में जिला फुटबॉल लीग मैच का भव्य शुभारंभ हुआ। इस लीग मैच के अंतर्गत पहला फुटबॉल लीग मैच एन.एस.सी न्यू स्पोर्ट क्लब बहुआरा बुजुर्ग एवं न्यू डी.एस.सी दरभंगा के बीच हुआ जिसमें न्यू डी.इस.सी ने एक गोल से अपनी जीत दर्ज की वही लीग का दूसरा मैच में एम.एफ.सी जाले एवं एम.इस.सी कुम्हरौली के बिच मैच हुआ जिसमें एम.इस.सी कुम्हरौली ने एक गोल से अपनी जित दर्ज किया.पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा: विश्वविद्यालय मैदान दरभंगा में जिला फुटबॉल लीग मैच का भव्य शुभारंभ हुआ। इस लीग मैच के अंतर्गत पहला फुटबॉल लीग मैच एन.एस.सी न्यू स्पोर्ट क्लब बहुआरा बुजुर्ग एवं न्यू डी.एस.सी दरभंगा के बीच हुआ जिसमें न्यू डी.इस.सी ने एक गोल से अपनी जीत दर्ज की वही लीग का दूसरा मैच में एम.एफ.सी जाले एवं एम.इस.सी कुम्हरौली के बिच मैच हुआ जिसमें एम.इस.सी कुम्हरौली ने एक गोल से अपनी जित दर्ज किया।
Advertisement
जिला फुटबॉल संघ की ओर से होने वाले फुटबॉल मैच में जिले से कुल 16 टीमें शामिल हो रही है। उद्धघाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री पीयूष नाथ झा ने अपना विचार रखते हुए कहा कि फुटबॉल को हमेशा जिंदा रखने की जरुरत है। फुटबॉल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। दरभंगा में फुटबॉलर की कमी नहीं है। आज आवश्यकता है तो सिर्फ फुटबॉल खेल के विकास में एकजुट होकर निःस्वार्थ भावना से अपने- अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की। मुझे खुशी है कि दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के युवा संयोजक मनीष राज इस दिशा में पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ फुटबॉल खेल के विकास में कार्यरत है। हम सभी की दुआएँ और सहयोग उनके सकरात्मक क्रिया-प्रणाली के साथ है।
प्रतियोगिता के चेयरमैन अमन सिंह ने इस लीग मैच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल का खेल काफी लम्बे समय के बाद दरभंगा जिले में फिर से शुरु हुआ है। इस लीग मैच के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का और अपना एक उज्जवल भविष्य बनाने का सुनहरा मौका है। इस लीग के संरक्षक शिवनाथ झा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा फुटबॉल मैच में दरभंगा का वर्षों पुराना इतिहास रहा है। मेहनत और लग्न से सभी खिलाड़ियों को मुकाम मिलता है।
दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक मनीष राज ने सबसे पहले राज दरभंगा के श्री कुमार कपलेश्वर सिंह जी का लीग प्रतियोगिता का प्रायोजित करने के लिये पुरे संघ के तरफ से धन्यबाद दिया एवं खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह फुटबॉल लीग मैच खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस तरह के लीग मैचों के आयोजन से खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन में काफी सुधार होगा तथा उनके आत्मबल में वृद्धि होने के साथ ही दरभंगा जिला के फुटबॉल खेल का विकास होगा जिससे राष्ट्रीय स्तर पर दरभंगा जिला इस खेल में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होगा। दरभंगा में फुटबॉल खेल के विकास के प्रति फुटबॉल प्रेमियों का योगदान काफी सराहनीय रहा है।
उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित फुटबॉल लीग मैच को लेकर फुटबॉल खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। इस लीग मैच में सभी क्लबों के खिलाड़ी हर्षोल्लास के साथ खेल रहे हैं। प्रो. हेम पति झा कहा कि ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को फुटबॉल जगत में भविष्य बनाने का एक सुनहरा मौका है। जिले स्तर पर सभी खिलाड़ी अपना-अपना हुनर दिखा रहे हैं। इस मौके पर बहुआरा बुजुर्ग टीम के क्लब सचिव मीर मो० शहनवाज, मिथिला स्पोर्ट्स क्लब दरभंगा के उपाध्यक्ष गुंजेश कुमार झा, संरक्षक संकेत झा , प्रतियोगिता के कोषाध्यक्ष कृष्णा जी, वरीय खिलाड़ी दिनेश कुमार पंडित सहित राज दरभंगा के प्रतिनिधि प्रियांसू राज, आदि के साथ भारी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहें। इस शुभ मौके पर अन्य अतिथियों ने भी फुटबॉल खेल के विकास के संबंध में अपना-अपना महत्वपूर्ण विचार रखा।