बिग ब्रेकिंग:- दरभंगा में सूट- बूट वाले 13 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, आखिर चोरों को पकड़ने में दरभंगा पुलिस अव्वल, माल बरामदगी में फिसड्डी

दरभंगा शहर के कई थाना क्षेत्रों में हो रही घरों में चोरी की घटनाओं के मामले का उद्भेदन करते हुए 13 आरोपियों को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

बिग ब्रेकिंग:- दरभंगा में सूट- बूट वाले 13 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, आखिर चोरों को पकड़ने में दरभंगा पुलिस अव्वल, माल बरामदगी में फिसड्डी

दरभंगा। पिछले तीन महीने से शहर के कई थाना क्षेत्रों में हो रही घरों में चोरी की घटनाओं के मामले का उद्भेदन करते हुए 13 आरोपियों को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दर्जनों घरों से चोरी किए गए करोड़ों रुपए के सोने और हीरे के जेवरात बरामद नहीं कर सकी है। आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, खिड़की तोड़ने में इस्तेमाल करने वाला खंती, पीलास सहित नकद एक लाख रुपए राशि बरामद किया गया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से फिलहाल कोई जेवरात बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही चोरी गए जेवरात भी बरामद कर लिया जाएगा।

पकड़े गए तेरह आरोपियों में सभी नट समुदाय के बताए जाते हैं। मो. भिखारी, मो. इब्राहिम, मो. अफरोज, मो. जुवैद नट, मो. इरशाद, मो. कमरुद्दीन, मो छोटे, शेर अली, मो. इकबाल, मो. कादिर, मो. इम्तियाज, मो. अम्बर, मो. अफरोज, मो. लैले साह को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि शनिवार को इन आरोपियों के परिजनों सहित परिवार के सभी महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया था। महिलाओं का कहना था कि पुलिस गिरफ्त में उनके परिजन निर्दोष हैं।

सभी नट समुदाय से आते हैं गांव-गांव शहर शहर घूम कर मानसून कर जीवन यापन करने की बात कह रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर, दारोगा मुकेश मंडल, मौसम, नेपाली कुमार, टेक्निकल सेल के कर्मी रामबाबू राय सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।